क्राइम ब्रांच व सदर पुलिस ने मोबाइल के साथ पकड़े बाइकर्स

आगरा। एसपी सिटी प्रशांत वर्मा की एसओजी टीम व सदर पुलिस ने ऐसे शातिर बाइकर्स गैंग को पकड़ा है जिनके निशाने पर मुख्य रूप से महिलाएं व बुजुर्ग होते थे। इनसे आसानी से शातिर छिनैती की वारदात को अंजाम देते थे। शातिर मात्र गर्ल फ्रेंड को खुश करने के लिए लगातार वारदात कर रहे थे। पुलिस ने इनके पास से मोबाइल और नगदी बरामद किया हैं।

इन लोगों को पुलिस ने पकड़ा

पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर एसपी सिटी ने मामले का खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों के नाम शेर खां पुत्र पप्पू खां निवासी बड़े का पुरा, थाना मनिया, धौलपुर, राजस्थान, धर्मवीर उर्फ धम्मी उर्फ सूर्या पुत्र कमल सिंह निवासी गांव हज्जूपुरा थाना इरादत नगर, अजय खान पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी टांडे का पुरा थाना मनिया धौलपुर, राजस्थान, निसार खान पुत्र ग्यासी निवासी कोलूवा कोलारी, धौलपुर बताए गए हैं। इनके अलावा वल्लो उर्फ बलवीर पुत्र रामनाथ सिंह निवासी नगला पाटम थाना इरादत नगर फरार हो गया।

इतना माल किया बरामद

पुलिस ने इनके पास से 10 मोबाइल, 3 बाइक व 6700 रुपये के अलावा एक करधनी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक 2 सितम्बर को सूचना मिली कि ककुआ की तरफ से पांच बदमाश लूटे हुए मोबाइल बेचने के इरादे से आ रहे हैं। पुलिस ने ग्वालिर रोड पर चेकिंग शुरु कर दी। पुलिस ने चेकिंग में तीनों बाइक सवारों को पकड़ लिया। बरामद बाइकों में दो अपाचे हैं।

बाइक चलाने में है माहिर

पुलिस के मुताबिक शेर खां गैंग का सरगना है। शेर खां और धर्मवीर बाइक चलाने में एक्सपर्ट हैं। एक बार ये बाइक स्टार्ट कर दें तो फिर इन्हें पकड़ना मुश्किल हो जाता है। ये लोग गर्ल फ्रेंड को खुश करने के लिए मोबाइल, पर्स लूटने की वारदात करते थे। इनके निशाने पर खास तौर पर महिलाएं और बुजुर्ग रहते हैं जो इनका पीछा न कर सके साथ ही आसानी से लूटा जा सके। पकड़े गए शातिरों पर पहले भी लूट के मुकदमें दर्ज हैं।

इतने लोग रहे टीम में शामिल

बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच अनुज कुमार, इंस्पेक्टर थाना सदर नरेंद्र कुमार, एसआई सोनू कुमार, योगेंद्र सिंह, मनोज भाटी, मनोज कुमार, कॉस्टेबल अशीष शाक्य, गिर्राज यादव, अमित चौहान, प्रदीप यादव, शाकिर, तहसीन, आशुतोष त्रिपाठी, परमेश कुमार, सोनवीर, सतेंद्र कुमार, नेत्रपाल सिंह, चालक औसान सिंह शामिल रहे।