-पुलिस की छवि को सुधारने की कवायद के तहत DGP ने दिया आदेश

-दीपावली से पहले की रात हर SO क्षेत्र में गरीब, अनाथ व जरूरतों मंदों संग सेलिब्रेट करेंगे पर्व

--COs की मौजूदगी में बांटी जायेंगी मिठाइयां और पटाखे

VARANASI

खाकी वर्दी पहन रौब झाड़ने वाली पुलिस से डरकर उसके पास जाने से कतराने और उसके नाम से ही दूर भागना पुलिस का यही चेहरा है। उसके इस चेहरे को बदलने की कवायद काफी लंबे वक्त से यूपी में चल रही है। इसके लिए पब्लिक संग फ्रेंडली बनने के लिए मुख्यालय स्तर से लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में अब दिवाली के मौके पर पुलिस को पब्लिक के साथ घुलने मिलने के लिए डीजीपी जावीद अहमद ने एक आदेश दिया है। फरमान यह है कि एसओ, चौकी इंचार्ज व सीओज इस बार दीपावली अपने अपने क्षेत्र में गरीब, जरूरतमंद और अनाथ बच्चों के साथ मनायेंगे। इसकी तैयारी लोकल लेवल पर भी शुरू हो गई है।

जाकर बांटें खुशी

डीजीपी के आदेश के मुताबिक फ्0 अक्टूबर से एक दिन पहले शनिवार की शाम छह से सात बजे के बीच पुलिस वालों को अपने अपने क्षेत्र में अनाथ आश्रम, वृद्धा आश्रम सहित बस्तियों में जाकर जरूरतमंदों व गरीबों संग दिवाली सेलिब्रेट करने को कहा गया है। इसमें कहा गया है कि हर एसओ, एसआई व सीओ से अपने अपने क्षेत्र में ऐसे लोगों तक पहुंचें जहां लोग त्यौहार की खुशियों से दूर रह जाते हैं। इनको मिठाइयां, कपड़े, पटाखे देकर उनके साथ दिवाली सेलिब्रेट करें ताकि पुलिस को लेकर लोगों में मन में बन चुकी खराब छवि को सुधारा जा सके। इसके अलावा डीजीपी ने दिवाली वाले दिन सभी पुलिस वालों को ड्यूटी करने का आदेश दिया है लेकिन अगले दिन फ्क् अक्टूबर को उन्हें परिवार संग दीपावली सेलिब्रेट करने का आदेश भी दिया है।