जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले के मद्देनजर पुलिस अलर्ट

Meerut। लालकुर्ती पुलिस ने सोमवार को कैंट में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। दरअसल, बीते दिनों पुलवामा में आतंकी हमले के बाद अलर्ट जारी किया गया था, जिसको लेकर पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहनों में रखे सामान को भी खंगाला।

कैंट क्षेत्र में फोकस

सोमवार दोपहर एक बजे पुलिस तोपखाना क्षेत्र में पहुंची। वहां पर हर आने जाने वाले स्कूटर, बाइक व कारों की तलाशी ली गई। चेकिंग के दौरान एक कार को कब्जे में लिया गया है। इसके बाद पुलिस ने माल रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। भारी पुलिस फोर्स के साथ लालकुर्ती इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा ने आने-जाने वाले सभी वाहनों की सघनता से चेकिंग की। गाड़ी मालिकों से उनके कागजात संबंधी जानकारी की। इस दौरान उत्तराखंड की एक कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। कार सवार युवक भागने लगे पुलिस ने घेराबंदी कर कार को कब्जे में ले लिया। लालकुर्ती इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से कैंट में चेकिंग अभियान चलाया गया।