- गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी

PATNA

: पटना और भोजपुर के चर्चित सेक्स रैकेट कांड में फरार राजद विधायक अरुण यादव के विरुद्ध पुलिस सोमवार को इश्तेहार के लिए अर्जी दे सकती है। शनिवार और रविवार को कोर्ट बंद होने के चलते अर्जी नहीं दी जा सकी थी। गैरजमानती वारंट निर्गत हुए 48 घंटे से अधिक समय गुजर चुका है। विधायक पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं। पुलिस का मानना है कि गिरफ्तारी की डर से वे भागे हुए हैं। गौरतलब हो कि कांड में 13 सितंबर को राजद विधायक के विरुद्ध गैरजमानती वारंट जारी हुआ था। इससे पूर्व 11 सितंबर को केस के आइओ चन्द्रशेखर गुप्ता ने विधायक के विरुद्ध साक्ष्य दिखाते हुए अपडेट डायरी कोर्ट में दी थी जिसके बाद प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह पॉक्सो के विशेष न्यायाधीश आरके सिंह ने गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया था। अदालत से वारंट जारी होने के बाद पुलिस भोजपुर से लेकर पटना तक विधायक की तलाश में छापेमारी कर रही है, उसे सफलता नहीं मिली है।