- राज्यपाल के आगमन पर पुलिस की ट्रैफिक व्यवस्था ने लगाया जाम

- कई रास्ते रोकने के बाद वाहनों की लाइन लग गई, रेंग-रेंग कर चले वाहन

KANPUR : हार्ट ऑफ सिटी कही जाने वाली माल रोड पर गुरुवार को हजारों लोग घंटो जाम से जूझे। राज्यपाल के आगमन पर की गई ट्रैफिक व्यवस्था कानपराइट्स के लिए जंजाल बन गई। और तो और चौराहों से पुलिस गायब होने से जाम को हटवाने वाला भी कोई नहीं था। गुरुवार का दिन उन लोगों के लिए मुसीबत लेकर आया जो माल रोड, वीआईपी रोड से गुजर रहे थे। दोपहर में राज्यपाल के आगमन पर पुलिस ने नरोना चौराहे से लेकर मेघदूत तिराहा व वीआईपी रोड पर रास्ता रोक दिया। करीब आधे घंटे यह रास्ता बंद रहा। तब तक हजारों वाहनों की कतार लग चुकी थी।

जाम में उलझे वाहन

राज्यपाल के गुजरने के बाद जब ट्रैफिक छूटा तो वाहन एक-दूसरे में उलझ गए। फूलबाग से लेकर परेड और वीआईपी रोड पर हालत यह कि वाहनों को दो कदम चलने में 10 मिनट लग रहा था। हार्न के शोर ने ध्वनि प्रदूषण भी बढ़ा दिया। करीब एक घंटा ऐसे हालात रहे। राज्यपाल की वापसी पर फिर ट्रैफिक रोक दिया गया। इससे हालात बद से बदतर हो गए। फिर ट्रैफिक छूटा तो जाम करीब दो घंटे तक सामान्य न हो सका।