- संवेदनशील एरिया की गतिविधि को पुलिस कर रही है नोटिस

- पिछली बार हुए विवादों का खाका किया जा रहा तैयार

- लोकल इंटेलीजेंस को इनपुट के लिए लगाया गया

आगरा. आने वाले लोकसभा चुनाव में पुलिस जिले में किसी भी तरह का विवाद होने नहीं देना चाहती. इसी के चलते विभिन्न एरिया की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है. जिले के संवेदनशील एरिया पर पुलिस नजर रखे हुए है. थाना बार सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस काम के लिए एलआईयू को भी अलर्ट किया गया है.

पुराने विवादों को खंगाल रही पुलिस

जिले में पिछली बार जहां-जहां भी विवाद हुए थे, उन क्षेत्रों की लिस्ट बनाई जा रही है. पिछली बार हुए विवाद के कारण और विवाद करने वाले पक्षों को चिन्हित किया जा रहा है. पिछली बार विवाद की मुख्य वजह को देखा जा रहा है, जिससे इस बार उस वजह से कोई विवाद न बन जाए. इसके अलावा विवाद के बाद रही स्थिति पर भी नजर डाली जा रही है.

गोपनीय रूप से रखी जा रही नजर

पुलिस अधिकारियों ने सभी थाना क्षेत्रों को अपने-अपने एरिया पर नजर रखने के आदेश दिए हैं. थाने से चौकियों को निर्देशित किया गया है. पुलिस अपने-अपने एरिया में भ्रमणशील रहेगी. इसके अलावा एलआईयू को भी इस काम के लिए अलर्ट किया गया है. टीम के सदस्य विभिन्न थाना क्षेत्रों में जाकर इनपुट जमा कर रहे हैं.

हर गतिविधि पर है नजर

संवेदनशील एरिया में लोग किस तरह से रह रहे हैं, उनकी आपसी चर्चा क्या है. कहीं कोई चुनाव को लेकर किसी तरह की रणनीति तो तैयार नहीं कर रहा या फिर कोई किसी पर दबाव तो नहीं बना रहा, इन सभी बातों पर पुलिस नजर रखे हुए है. शहर से लेकर देहात तक कई संवेदनशील क्षेत्र हैं. पुलिस ने ऐसे एरिया में पैदल मार्च करना शुरू कर दिया है.

शहर से देहात तक संवेदनशील एरिया

संवेदनशील एरिया में घाट बजरिया, नरायच, टेढ़ी बगिया, मंटोला, सदर भट्टी, ढोलीखार, नाला काजीपाड़ा, वजीरपुरा, बाग फरजाना, नाई की मंडी, मीरा हुसैनी, शाहगंज, सुल्तानपुरा, आजमपाड़ा, सिर की मंडी, गुड़ की मंडी, मोहम्मदपुर, बिजलीघर, शमसाबाद, फतेहाबाद, बाह, खेरागढ़, जगनेर, धनौली, बरौली अहीर, बिचपुरी, अकोला, जेतपुरकलां, पिनाहट, खंदौली, फतेहपुर सीकरी हैं.

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस बराबर संवेदनशील एरिया पर नजर रखे हुए है. यहां पर हर गतिविधि को देखा जा रहा है.

प्रशांत वर्मा, एसपी सिटी