रउले के घर मिली एक बोतल
लंदन (आईएएनएस)।
लंदन पुलिस को नोविचोक (नर्व एजेंट) के माध्यम का पता चला है, जिससे 8 जुलाई को 44 वर्षीय ब्रिटिश महिला डॉन स्टरगेस की सैलिस्बरी हॉस्पिटल में जान चली गई थी। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि रउले के घर में से एक छोटी बोतल मिली है, जिसमें नर्व एजेंट के होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि रउले के घर से जो बोतल मिली है, उसका प्रयोग मार्च में पूर्व रूसी जासूस सर्गेई स्कि्रपल और उनकी बेटी यूलिया को नर्व एजेंट देने के लिए किया गया था या नहीं।

अभी भी खोजबीन जारी
बता दें कि सार्वजनिक स्वास्थ्य इंग्लैंड ने नागरिकों को ग्लास, मेटल या प्लास्टिक से बने अजीब वस्तुओं को न लेने की सलाह दी है। यूके काउंटर आतंकवाद पुलिस के प्रमुख नील बसु ने कहा कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि नर्व एजेंट से जुड़े सभी वास्तु पाए गए हैं। पुलिस द्वारा खोज अब भी जारी है। बता दें कि 30 जून को ब्रिटिश दंपती डॉन स्टरगेस और 45 वर्षीय शार्ली राउले पर नर्व एजेंट से हमला किया गया था। हालांकि शार्ली का इलाज अब भी अस्पताल में चल रहा है लेकिन उनकी हालत भी गंभीर है।  

अमेसबरी में बेहोश पाया गया था
बता दें कि 30 जून को डॉन और शार्ली को अमेसबरी में बेहोश पाया गया था। यह जगह सैलिसबरी के नजदीक है, खास बात यह है कि इसी जगह चार मार्च को पूर्व रूसी जासूस सर्गेई स्कि्रपल और उनकी बेटी यूलिया पर नर्व एजेंट से हमला किया गया था। इस हमले के लिए ब्रिटिश के अधिकारियों ने रूस को जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि रूस ने इस बात से साफ इनकार कर दिया था। उस घटना के बाद से रूस और पश्चिमी देशों के संबंधों में तनातनी चल रही है। नर्व एजेंट एक खतरनाक केमिकल होता है, जिसे देने के कुछ ही मिनटों में आदमी की मौत हो जाती है।

नर्व एजेंट हमला : अस्पताल में इलाज के दौरान ब्रिटिश महिला की मौत

ब्रिटिश नर्व एजेंट अटैक के बाद 100 से पुलिस अधिकारी ढूंढ रहे सुराग

International News inextlive from World News Desk