ताकि परिंदे भी ना मार सकें पर
 शांतिपूर्ण मतदान के लिए लोकसभा एरिया में सिक्योरिटी के टाइट अरेंजमेंट किए गए थे। अर्बन एरिया में फोर्स का डिप्लॉयमेंट कम किया गया था, लेकिन रूरल एरिया में सेंसेटिव व हाईली सेंसेटिव बूथ में ज्यादा फोर्स का डिप्लॉयमेंट किया गया था। अर्बन एरिया में केवल जुगसलाई व मानगो में बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई थी।

मानगो में बोगस वोटिंग की सूचना पर हंगामा
डिमना मिडिल स्कूल में बने बूथ नंबर 219 व 222 पर मार्निंग में ज्यादा भीड़ हो जाने के कारण हंगामा हो गया। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे युवकों को वहां से खदेड़ा। इसी तरह बालीगुमा में बूथ नंबर 209 व 210 में लंबी लाईन लगने व स्लो वोटिंग होने के कारण हंगामा हुआ.  इसके अलावा ओल्ड पुरूलिया रोड स्थित मदरसा गौसिया में बने बूथ नंबर 268 व 269 में बोगस वोटिंग की कम्प्लेन को लेकर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

EVM मशीन में मिली खराबीे
वोटिंग के दौरान कई प्लेसेज पर ईवीएम मशीन खराब होने की भी सुचना मिली। जिन बूथों पर इवीएम में गड़बड़ी पाई गई वहां लोगों ने हंगामा किया। हालांकि कुछ समय बाद ही इवीएम को ठीक कर लिया गया। सबसे ज्यादा प्राŽलम मानगो एरिया में देखने को मिली। यहां जवाहरनगर स्थित जीईएल चर्च स्कूल के बूथ नंबर 249 का इवीएम मशीन खराब हो गया। इस कारण मार्निंग से ही लाईन में लगे वोटर्स नाराज हो गए। जानकारी के मुताबिक यहां सुबह 6.30 बजे से ही वोटर्स लाइन में लग गए थे। इसके अलावा आजादनगर स्थित मदीना मस्जिद के बूथ नंबर 228 का ईवीएम भी कई बार कुछ देर के लिए बंद हुआ। वहीं नजीरिया स्कूल के बूथ नंबर 179 में बिजली चले जाने के कारण भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। एडमिनिस्ट्रेशन की तत्परता के कारण समय रहते इवीएम को ठीक कर लिया गया।

Report by : jamshedpur@inext.co.in