-सराफा कारोबारी को लूटने में प्रयोग की गई बाइक का पुलिस को मिला नंबर

PRAYAGRAJ: शहर के साउथ मलाका में शनिवार रात सराफा व्यापारी से लूट करने वालों की बाइक को पुलिस ने लोकेट कर लिया है. बदमाशों द्वारा घटना में प्रयोग बाइक का नंबर पुलिस के पास पहुंच चुका है. यह बाइक हंडिया क्षेत्रा की बताई जा रही है. नंबर के आधार पर पुलिस ने बाइक को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.

शनिवार रात हुई थी घटना

मध्य प्रदेश के रीवां निवासी अभिषेक सोनी की चाक घाट में ज्वैलरी की दुकान है. वह शहर से ज्वैलरी खरीदकर शनिवार रात वापस लौट रहा था. कोतवाली एरिया स्थित साउथ मलाका में बाइक सवार बदमाश तमंचा सटा कर ज्वैलरी से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे. घटना के बाद अभिषेक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई. घटना में लुटेरों द्वारा प्रयोग की गई बाइक को पुलिस ने लोकेट कर लिया है. कोतवाली सूत्रों की मानें लुटेरों ने जिस बाइक का प्रयोग किया था वह हंडिया इलाके की थी. बाइक का नंबर भी पुलिस के हाथ लग चुके हैं. अब इस नंबर के आधार पर पुलिस बाइक तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है. यदि पुलिस को मिले बाइक के नंबर सही साबित हुए तो घटना को जल्द ही खुलासा हो सकता है. हालांकि पुलिस का मानना है कि बदमाशों ने लूट में प्रयोग की गई बाइक का नंबर चेंज कर दिए होंगे. यदि ऐसा हुआ होगा तो लुटेरों तक पहुंचना पुलिस के लिए मुश्किल हो जाएगा.

वर्जन

प्राप्त नंबर के आधार पर बाइक हंडिया क्षत्र की बताई जा रही है. बाइक को लोकेट करने की कोशिश की जा रही है.

बीएल प्रसाद, कोतवाल