-पटेल नगर एरिया में तीन दुकानों में हुई चोरी की वारदात का मामला

-संदिग्ध लोगों से पूछताछ में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

-चोरियों में कबाडि़यों के साथ खानाबदोश लोगों का हो सकता है हाथ

>dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : पटेलनगर एरिया में तीन दुकानों में हुई चोरी की वारदात में संदिग्ध लोगों से पूछताछ में पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं। माना जा रहा है कि पुलिस जल्द घटना का खुलासा कर सकती है।

तीन दुकानों को बनाया था निशाना

दरअसल, शनिवार को पटेलनगर एरिया में चोरी की तीन वारदात सामने आई थी। जिसमें एक सेंट ज्यूड्स चौक पर व दो ट्रांसपोर्ट नगर में थी। तीनों ही जगह चोरों ने दुकानों को निशाना बनाया था। सेंट ज्यूड्स चौक पर चोर दुकान की छत तोड़कर लाखों का माल समेट ले गए थे, जबकि ट्रांसपोर्ट नगर में शटर उठाकर चोरों ने हजारों का कैश साफ कर दिया था। मामले में पुलिस ने आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। बताया जा रहा है कि पूछताछ में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। जिसके अनुसार चोरी में खानाबदोश व कबाडि़यों का हाथ हो सकता है। एसएसआई नत्थी लाल उनियाल ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, उम्मीद है कि जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।