-थानों में इंस्पेक्टर-एसआई की कमी के बावजूद ऑफिसेस में की गई है पोस्टिंग

BAREILLY: अक्सर थानों में एसआई की पोस्टिंग न होने से विवेचनाएं पेंडिंग हो जाती हैं। इसके बावजूद जिलों में एसआई की पोस्टिंग साइड ऑफिसेस में ज्यादा है। आईजी डीके ठाकुर ने इस संबंध में सभी जिलों से रिकॉर्ड मांगा और जरूरत के हिसाब से थानों और ऑफिस में पोस्टिंग के निर्देश दिए हैं। इसी तरह से जिलों में इंस्पेक्टर की भी संख्या काफी है लेकिन उन्हें थानों की बजाय ऑफिसेस में तैनात किया गया है। वहीं बरेली के 23 इंस्पेक्टर के थानों में हाफिजगंज और शीशगढ़ में अभी भी एसआई की पोि1स्टंग है।

31 इंस्पेक्टर थाने में तैनात

बरेली डिस्ट्रिक्ट में इंस्पेक्टर की 74 पोस्ट हैं, लेकिन 62 ही मौजूद हैं, जिनमें से 29 थानों में सिर्फ 31 ही तैनात हैं और 31 इंस्पेक्टर ऑफिस में तैनात हैं। सब इंस्पेक्टर का मानक 348 है लेकिन 492 की पोस्टिंग हैं, जिसमें 394 थानों में और 98 ऑफिस में तैनात हैं। यही हाल रेंज के अन्य जिलों का भी है। बदायूं में 48 मानक से 3 कम 43 इंस्पेक्टर हैं। 22 थानों में सिर्फ 13 इंस्पेक्टर ही थानों में तैनात हैं और 30 ऑफिस में पोस्ट हैं। शाहजहांपुर में इंस्पेक्टर का मानक 52 है लेकिन यहां इंस्पेक्टर सिर्फ 32 ही हैं, जिनमें से 22 थानों में 21 और 17 ऑफिस में तैनात हैं। पीलीभीत में भी इंस्पेक्टर 30 हैं जो मानक से 6 कम हैं। यहां के 15 थानों में 17 इंस्पेक्टर थानों में और 13 ऑफिस में तैनात हैं।