- टिकटों की दलाली में तीन को गिरफ्तार करने के मामले में अब आईजी आरपीएफ करेंगे जांच

- आरपीएफ इंस्पेक्टर संजय पांडे पर तीन लोगों को फर्जी तरीके से फंसाने का आरोप, पहले भी कई विवादों में आ चुका है नाम

kanpur@inext.co.in

KANPUR(27march)

सेंट्रल स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर संजय पांडे इस बार बुरे फंस गए हैं। पिछले दिनों टिकट दलाल बता कर तीन लोगों की गिरफ्तारी के मामले में कोर्ट की फटकार के बाद अब उनके खिलाफ जांच भी बैठा दी गई है। एससीएसटी एक्ट के विशेष जांच न्यायाधीश ने इस मामले में आईजी आरपीएफ को इस मामले की जांच सौंपी है।

जानकारी के मुताबिक तीन दिसंबर को आरपीएफ ने सलीम, नाजनीन और अनुराग गुप्ता को रेलवे एक्ट क्ब्फ्,क्ब्7 के तहत रात 9.भ्0 बजे अनारक्षित टिकट काउंटर से गिरफ्तारी दिखा कर उनके पास से कई रिजर्व और अनरिजर्व टिकटों की बरामदगी करने का दावा किया था। मामले के आरोपियों ने कोर्ट में अपील की, जहां पर उन्होंने दलील रखी कि जिन टिकटों की बरामदगी दिखाई गई है, वह काफी पहले की थी। इसी बात पर कोर्ट ने आरपीएफ को फटकार लगाते हुए इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच करने के आदेश दिए। वैसे यह कोई पहला मामला नहीं है जिसमें आरपीएफ इंस्पेक्टर का नाम सामने आया हो। इससे पहले भी चोरी के मामले में तीन लोगों को फर्जी तरीके से जेल भेजने के आरोप उन पर लग चुके हैं।