- भूमि पर निर्माण होने का सीओ ने दिया था आदेश

- एसओ ने विवादित बताकर रुकवा दिया था काम

GORAKHPUR: सीओ के आदेश को दरकिनार कर निर्माण रुकवाने पर इंस्पेक्टर गोला सौरभ राय को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया। इंस्पेक्टर के खिलाफ प्रारंभिक जांच भी शुरू हो गई है। मामला एक विवादित जमीन से जुड़ा है। जमीन पर सीओ ने निर्माण की अनुमति दी थी लेकिन एसओ ने रुकवा दिया था। मामला एसएसपी के संज्ञान में आने पर सीओ की रिपोर्ट पर कार्रवाई की गई।

पुलिस को हस्तक्षेप न करने का था आदेश

गोला के बरईपार रामरूप निवासी कपिल देव एक जमीन पर निर्माण करवा रहे हैं। कुछ लोग इसे अपनी जमीन बताते हैं और दोनों पक्षों में इसे लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसी बीच कपिल देव ने सीओ गोला से मुलाकात की थी और कागजात दिखाए थे। मामला जमीनी होने की वजह से सीओ ने निर्माण में पुलिस को हस्तक्षेप न करने का आदेश दिया था। सीओ के आदेश के बाद कपिल देव ने फिर से निर्माण शुरू करा दिया। इसकी जानकारी होने पर थाना पुलिस मौके पर गई और एक बार फिर निर्माण रुकवा दिया। बताया जा रहा है कि थाने पर गए कपिल देव ने मोबाइल से सीओ के खिलाफ बोले गए अपशब्द को रिकॉर्ड कर लिया और इसे सीओ को सौंप दिया। सीओ की रिपोर्ट पर एसएसपी शलभ माथुर ने गुरुवार को इंस्पेक्टर गोला को सस्पेंड कर प्रारंभिक जांच का आदेश दिया।