कई निरीक्षकों एवं प्रभारी निरीक्षकों को मिली तैनाती

PRAYAGRAJ: एसएसपी ने कई निरीक्षकों व प्रभारी निरीक्षकों को दीपावली गिफ्ट के रूप में थाने में तैनाती दी है। शनिवार देर शाम जारी गश्ती में सिर्फ सोरांव इंस्पेक्टर को झटका लगा है। लंबे समय से खाली चल रहे कई थानों को देखते हुए उन्होंने यह फेरबदल किया।

किसे कहां मिली तैनाती

डॉयल 100 प्रभारी रहे रवींद्र प्रताप सिंह को सिविल लाइंस, नवाबगंज में रहे असिस्टेंट प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल शर्मा को इसी पद पर सिविल लाइंस भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक फूलपुर शमशेर बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज बनाए गए हैं। प्रभारी निरीक्षक सोरांव रहे अरुण चतुर्वेदी को असिस्टेंट प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज बनाया गया है। विवेचना सेल अपराध शाखा में कई माह से रहे संजय कुमार द्विवेदी को प्रभारी निरीक्षक कैंट की कमान सौंपी गई है। इन्वेस्टिगेशन विंग अपराध शाखा से यतेंद्र बाबू भारद्वाज को प्रभारी निरीक्षक शिवकुटी जबकि प्रभारी निरीक्षक मेजा रहे मनोज पाठक को असिस्टेंट प्रभारी निरीक्षक शिवकुटी बनाया गया है। नवाबगंज में असिस्टेंट प्रभारी निरीक्षक रहे बृजेश सिंह को प्रभारी निरीक्षक झूंसी व प्रभारी निरीक्षक डीसीआरबी नरेंद्र प्रसाद को हण्डिया थाने की कमान सौंपी गई है। माघ मेला से चंद्रभान सिंह चौहान फूलपुर के प्रभारी व शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस लाइंस में रहे वीरेंद्र सिंह यादव असिस्टेंट प्रभारी निरीक्षक हंडिया बनाए गए। प्रभारी निरीक्षक मऊआइमा अनिल कुमार सिंह को सोरांव का प्रभार दिया गया है। औद्योगिक क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक रहे महेश सिंह को मऊआइमा थाने का प्रभार मिला है। विवेचना सेल अपराध शाखा से हटा कर रुकुमपाल सिंह को नवाबगंज थाने भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज रहे संतोष कुमार दुबे को मेजा व हंडिया थाने से राकेश कुमार को कोरांव का प्रभारी बनाया गया है। दीपा सिंह को महिला थाने का प्रभार व झूंसी के प्रभारी निरीक्षक रहे धमेंद्र सिंह यादव को प्रभारी डायल 100 बनाया गया है।