ALLAHABAD: डॉ। एके बंसल की हत्या को लेकर जांच कर रही पुलिस जल्द ही उनके एक करीबी डाक्टर से पूछताछ करेगी। यही उनके लेन देन से जुड़े कार्यो को देखता है। पुलिस जल्द ही डाक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तैयारी में है। बता दें कि पिछले दिनों डॉ। एके बंसल की हत्या उस वक्त कर दी गई थी, जब वे अपने चैम्बर में बैठकर मरीजों को देख रहे थे।

जीवन ज्योति के निदेशक व फेमस सर्जन डॉ। एके बंसल की हत्या के मामले में अब तक पुलिस के रडार पर हास्पिटल के कर्मचारी ही हैं। पुलिस जल्द ही हास्पिटल के एक डाक्टर से पूछताछ की तैयारी में जुटी है। पुलिस के अनुसार डॉक्टर किसी भी लेनदेन के मामले में इस डॉक्टर को जरूर साथ रखते थे। पुलिस भी कह रही है कि नोटबंदी के दौरान इस डॉक्टर ने करोड़ों रुपये की ब्लैक मनी को ह्वाइट करने में डॉ। बंसल की खुलकर मदद की है। अब इस डॉक्टर से पूछताछ के बाद ही बंसल के दोस्तों और दुश्मनों की पहचान में मदद मिल सकती है।

हास्पिटल में काम करने वाले कुछ करीबियों पर शक है। उनसे जल्द ही एक बार फिर पूछताछ की जाएगी।

शलभ माथुर, एसएसपी