तहसील परिसर से 17 नवंबर को पुलिस अभिरक्षा से फाय¨रग कर हुआ था फरार

सरधना : तहसील परिसर से 17 नवंबर को पुलिस अभिरक्षा से फाय¨रग कर फरार हुए शातिर बंदी विनय उर्फ छोटू को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पाई है। तीन पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज जरूर गिरी है किंतु अब मामला ठंडे बस्ते में चला गया लगता है।

यह है मामला

नोएडा जेल से 17 नवंबर को पुलिस अभिरक्षा में पेशी पर आया दबथुवा निवासी विनय उर्फ छोटू पुत्र ईशकुमार पुलिसकर्मियों को गच्चा देकर फाय¨रग करते हुए फरार हो गया था। घटना की सूचना के बाद एसएसपी ओंकार सिंह खुद मौके पर पहुंचे थे और पुलिस को दिशा-निर्देश दिए थे। इस मामले में हेड कांस्टेबल नरेश कुमार, कांस्टेबल अश्वनी व विकास निलंबित कर दिए गए थे। घटना के 15 दिन बाद भी पुलिस विनय का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। ऐसे में विनय किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है। बता दें कि विनय बेहद शातिर है। जनवरी 2011 की पहली तारीख को उसने सरधना के देवी गंज स्थित आबकारी विभाग के कलेक्शन सेंटर में साथियों के साथ मिलकर डकैती डाली थी। साढ़े चार लाख की नगदी और दो लाइसेंसी बंदूक भी लूट ली थी। इसी वर्ष अक्टूबर में विनय ने नोएडा के व्यापारी कपिल गुप्ता का अपहरण करने के बाद उसकी पत्नी से पांच करोड़ की फिरौती वसूल की। फिरौती की रकम में से उपलों के बीच रखी साढ़े चार करोड़ की नगदी विनय के घर में नोएडा पुलिस ने 11 अक्टूबर 2011 को बरामद की थी। विनय के खिलाफ सरधना थाने में गैंगस्टर का मुकदमा भी दर्ज है। इस संबंध में इंस्पेक्टर मेहर सिंह ने कहा कि टीम गठित कर लगातार विनय की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा।