-लखनऊ विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद पुलिस की सुनी जा रहीं प्रॉब्लम

BAREILLY: लखनऊ में विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद से पुलिस की वर्किंग को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है, क्योंकि सिपाही के द्वारा हत्या के बाद विभाग की काफी किरकरी हुई है। वहीं दूसरी ओर पुलिसकर्मी के समर्थन में भी पुलिस वाले आ गए हैं। इसी के चलते वेडनसडे रात पुलिस के सीनियर अधिकारी सड़क पर उतर गए। एडीजी जोन प्रेम प्रकाश, आईजी रेंज डीके ठाकुर और एसएसपी मुनिराज जी ने रात में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों से पूछताछ की। पुलिस अधिकारियों ने उनसे पूछा कि उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं है। उनकी विभाग और घर से जुड़ी को समस्या तो नही है। अपनी ड्यूटी से करें। ऐसा कोई काम न करें, जिसकी वजह से पूरे विभाग की बदनामी हो। आवेश में न आएं और किसी भी वाहन के आगे गाड़ी न लगाएं। वेट एंड वाच की स्ट्रेटजी अपनाएं। अधिकारी भी उनके साथ ड्यूटी पर हैं, कोई अकेला न समझे ।

सम्मेलन में गिनाई समस्याएं

एडीजी रात 1 बजे से 3 बजे तक सैटेलाइट, अयूब खां चौराहा, सीबीगंज व अन्य एरिया में भी गए। विवेक तिवारी हत्याकांड के साथ-साथ सिपाही संजीव हत्याकांड का भी जिक्र किया गया। जिसमें पुलिसकर्मियों की गलती की वजह से ही विभाग की काफी बदनामी हुई है। यही नहीं थर्सडे दोपहर में एसएसपी ने पुलिस लाइंस में सम्मेलन भी किया, जिसमें सभी थानों से 5-5 पुलिसकर्मियों को बुलाया गया था। पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण का भरोसा भी दिया। कई पुलिसकर्मियों ने तनख्वाह निकलने में दिक्कत बताई तो कई ने कहा कि चौकी पर पीने के पानी की दिक्कत है।