18 अप्रैल को है दूसरे चरण के मतदान

751 पुलिसकर्मी मेरठ से अलीगढ़ के लिए हुए रवाना

25 सब इंस्पेक्टर की मतदान के लिए लगाई गई है ड्यूटी

80 हेड कांस्टेबल और 646 कांस्टेबिल भी होंगे शामिल

1400 पुलिसकर्मी जाएंगे मेरठ से चुनावी ड्यूटी के लिए

सभी पुलिसकर्मियों को रवानगी के पहले कराई गई ट्रेनिंग

meerut@inext.co.in

MEERUT : दूसरे चरण के मतदान के लिए शहर से पुलिस बल को रवाना किया गया है. दरअसल, 18 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान में सुरक्षा ड्यूटी के लिए मेरठ जनपद से सोमवार को पुलिसबल रवाना हो गया. एसपी ट्रैफिक और नोडल पुलिस अधिकारी चुनाव संजीव बाजपेयी ने बताया कि मेरठ से 751 पुलिसकर्मी अलीगढ़ के लिए रवाना हुए हैं. जिसमें 25 सब इंस्पेक्टर, 80 हेड कांस्टेबिल और 646 कांस्टेबिल शामिल हैं.

 

सभी को मिली ट्रेनिंग

सभी पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग के बाद रवाना किया गया. वहीं उन्होंने बताया कि अलीगढ़ चुनाव ड्यूटी के लिए मेरठ से कुल 1400 पुलिसकर्मी जाएंगे. शेष बचे पुलिसकर्मियों को मंगलवार को रवाना कर दिया जाएगा.