- दो हफ्ते बाद भी पुलिस डकैती का नहीं कर सकी खुलासा

- कई संदिग्धों को पकड़कर उन्हे छोड़ने पर मजबूर हुई पुलिस

बरेली : करीब दो हफ्ते पहले इज्जतनगर में नकाबपोश बदमाशों एक दंपती के घर में डकैती डाली थी । पुलिस अब तक बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इस मामले में पुलिस ने कई संदिग्धो को उठाकर थाने लाई थी। पुलिस ने उन्हें कई दिनों पर तक थाने में बैठाए रखा था। इसके बाद भी पुलिस को बदमाशों का सही पता नहीं चल सका। मजबूरन पुलिस को उन्हें छोड़ना पड़ा। वहीं फरीदपुर हाइवे पर तीन किसानों से हुई लूटी पुलिस हजम कर चुकी है। दोनों ही मामलों में बदमाशों को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी है।

पूरे परिवार को बनाया था बंधक

गौरतलब है कि 31 दिसंबर की रात शिवगंगा कॉलोनी फेस-टू निवासी रामनरेश के घर पर आधा दर्जन नाकाबपोश बदमाश असलहा लेकर छत के रास्ते से उनके घर में घुस आए थे। इसके बाद बदमाशों ने गन प्वाइंट पर उसकी पत्‍‌नी सविता, बेटी प्रतिक्षा समेत उसे बंधक बना लिया था। फिर बदमाशों ने अलमारी में रखे कीमती जेवर और पांच हजार कैश लेकर भाग निकले थे। जब कंट्रोल रूम पर सूचना पहुंची तो एसपी सिटी रविंद्र सिंह ने घटनास्थल का मुआयना कर जल्द ही खुलासा करने के लिए इज्जतनगर पुलिस को आदेश दिया था। वहीं फरीदपुर हाइवे पर नरियावल मंडी से धान बेचकर लौट रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से घर लौट रहे तीन किसानों से साधु-संतों के वेश में बदमाशों ने उनसे 51 हजार लूट लिए थे। इस बाद से पुलिस लुटेरों को पता नहीं लगा सकी है।