- सवा तीन साल पहले की घटना की रिपोर्ट दर्ज न करने का लगाया आरोप

NAINITAL: बोलेरो के साथ ही वाहन के कागजात, सरकारी वर्दी चोरी होने के मामले में मुकदमा दर्ज न होने से नाराज पुलिस कर्मी ने कोतवाली की बैरक में जहर गटक लिया. आनन-फानन उसे बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. डीआईजी अजय जोशी ने अस्पताल पहुंचकर उसका हाल जाना. पुलिस कर्मी पूर्व में आत्मदाह की भी कोशिश कर चुका है.

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह राणा की तैनाती कोतवाली किच्छा में है. लक्ष्मण के अनुसार, 2015 में कोतवाली मल्लीताल में तैनाती के दौरान चोरों ने कोतवाली परिसर से उसकी बोलेरो उड़ा ली थी. वाहन में कागजात, आरसी, बीमा, सरकारी वर्दी, कपड़े, जूते व स्पो‌र्ट्स के सामान थे. चोरी का वाहन 20 दिसंबर 2015 को हल्द्वानी में टीपीनगर चौकी क्षेत्र से बरामद कर लिया गया, मगर सामान आज तक नहीं मिला. लक्ष्मण का आरोप है कि उसके द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. मंडे को इसी मामले को लेकर लक्ष्मण डीआईजी ऑफिस आया था. दोपहर बाद तीन बजे उसने कोतवाली के दो मंजिल की बैरक में शीतल पेय में जहरीला पदार्थ खा लिया. एक सिपाही ने उसे ऐसा करते देख लिया. उसने तुरंत इसकी सूचना अन्य पुलिसकर्मियों को दी. जिसके बाद सिपाही को बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति में सुधार बताया गया है.