-केस में राजद एमएलए का नाम आने के 21 दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली

PATNA: पटना एवं भोजपुर के चर्चित सेक्स रैकेट कांड में फरार संदेश के राजद विधायक अरूण यादव का 21 दिनों बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। गिरफ्तारी वारंट, इश्तेहार एवं कुर्की के बाद भी राजद विधायक ने अभी तक सरेंडर नहीं किया है। पुलिस फरार विधायक के विरुद्ध शिकंजा कसने के लिए संपत्ति के साथ-साथ बैंक खातों के बारे में भी पता लगा रही है। पुलिस विधायक के ठिकाने के बारे में भी क्लू पाने की कोशिश में लगी हुई है।

पांच रोज पहले हुई थी कुर्की, फिर भी विधायक ने नहीं किया था सरेंडर

मालूम हो कि सेक्स रैकेट कांड में फरार संदेश के राजद विधायक अरुण यादव के अगिआंव स्थित कथित आवास पर 22 सितंबर को कुर्की करने पहुंची पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लग सका था। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी विधानसभा चुनाव के समय राजद विधायक द्वारा संपत्ति को लेकर दिए गए हलफनामा की कॉपी को लेकर भी वहां गए थे। जिसमें आवास, मवेशी समेत गाडि़यों को लेकर जिक्र था। लेकिन, जब अफसर वहां पहुंचे थे तो यह बताया गया था कि राजद विधायक ने मवेशियों समेत दोनों गाडि़यों को बेच दिया है। यह भी बताया गया कि अरुण और उनकी पत्नी किरण देवी के नाम पर अलग-अलग 75-75 लाख रुपये का बैंक लोन हैं। पत्नी ने पुलिस को बताया था कि उनके पति अरूण यादव ने मवेशी और दोनों गाडि़यां बेच दी हैं। इसके बाद विधायक की पत्नी से एफिडेविट देने को कहा गया था। यहां तक पुलिस-प्रशासन द्वारा वहां बेचे जाने का कागजात भी समर्पित करने का आदेश दिया गया था। पुलिस केवल लसाढ़ी स्थित घर पर ही कुर्की-जब्ती कर सकी थी।