ठाणे (एएनआई)। ठाणे पुलिस ने लॉकडाउन नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों को सबक सिखाने का नया तरीका खोज निकाला है। पुलिस बार-बार लोगों से दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील कर रही। इसके बावजूद लोग सड़कों पर निकल रहे। मंगलवार जब सुबह की सैर पर कुछ लोग फिर निकले तो पुलिस ने इन्हें सजा देने के बजाए आरती उताकर शर्मिंदगी महसूस करवाई।

आरती के दौरान लोग सिर झुकाए खड़े रहे

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस द्वारा 'आरती' के दौरान कुछ युवा सिर झुकाए खड़े दिखाई दिए। एक महिला पुलिस अधिकारी को लॉकडाउन उल्लंघन कर्ताओं की 'आरती' करते देखा गया। वहीं साथ में अन्य पुलिस कर्मी भी थे। इस बीच एक पुलिस अधिकारी ने लोगों को लॉकडाउन के फायदे बताए। बता दें केंद्र ने पिछले हफ्ते 3 मई तक लॉकडाउन का विस्तार करने का फैसला किया था।

भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े

कोरोना वायरस के मामले भारत में अब काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में 1336 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब तक 18,601 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 14,759 मामले सक्रिय हैं और 3,252 मामले ठीक हो गए हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावा अब तक 590 मौतें हो चुकी हैं। पिछले 24 घंटों में 47 मौतें हुई हैं। 4,666 मामलों के साथ महाराष्ट्र की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। यहां 572 मरीज अब तक रिकवर हुए और 232 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।

National News inextlive from India News Desk