-साकची में अवैध जुआ, शराब व अड्डेबाजी को लेकर पुलिस की छापेमारी

-फटकार लगाने व चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया गया

-पुलिस की छापेमारी के दौरान इधर-उधर भागने लगी महिलाएं

JAMSHEDPUR: साकची थाना क्षेत्र में अवैध जुआ, शराब व अड्डेबाजी को लेकर लगातार छापेमारी चल रही है। रविवार को साकची थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह व महिला पुलिसकर्मियों के नेतृत्व में 10 ब्यूटी पार्लर में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान अफरा-तफरी मच गयी। महिला पार्लरकर्मी इधर-उधर भागने लगी। इस दौरान पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए लोगों में 11 महिलाएं व तीन पुरुष शामिल थे।

 

सिविल ड्रेस में थे जवान

साकची थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में दर्जन भर ब्यूटी पार्लर में मसाज के साथ ही अनैतिक कार्य होने की जानकारी मिली थी । सूचना के बाद पहले उन्होंने सादे लिबास में पुलिसकर्मियों को भेजकर पता-ठिकाना लिया और पार्लर के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद रविवार को कार्रवाई की गई। इसमें साकची थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, महिला एसआइ अनिता सोरेन, सिद्धेश्वर सिंह के अलावा अन्य पुलिस कर्मचारी शामिल थे।