RANCHI : कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को पुस्तक पथ में स्थित कई बुक स्टॉल्स पर छापेमारी कर नागपुरी के जाली पाठ्य पुस्तकों को बरामद किया। इस बाबत आकाशवाणी रांची में सीनियर अनाउंसर शकुंतला मिश्रा ने इन दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि वह रातू रोड में रहती है। वे 30 वर्षो से लेखन कार्य से जुड़ी है। उनकी रचित नागपुरी सदानी व्याकरण, झिकोर, अंगना तथा बनफूल पुस्तकों की कॉपी कर उसे बेचा जा रहा है। कोतवाली थाने में बुक प्वाइंट, सफल प्रकाशन, ज्ञानगंगा, गुप्ता बुक शॉप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

जांच करने से दुकानदारों ने रोका

शकुंतला मिश्र को सूचना मिली कि पुस्तक पथ के कई दुकानों में उनकी किताबों को अवैध तरीके से छाप कर बाजार में बेचा जा रहा है। जब एक स्टूडेंट को उस किताब खोजनी थी तो वह पुस्तक पथ में गई और किताब मांगा तो कहा गया कि दो दिन बाद आना, छपाई करवा कर दे दूंगा। इस बात का पता चलने पर एसएसपी कुलदीप द्विवेदी से मिली और उन्हें पूरी जानकारी दी। जानकारी देने के बाद कोतवाली पुलिस की टीम को उनके साथ भेजा गया। जब अपने लोगों के साथ शकुंतला वहां पहुंची तो उसे जांच करने से रोक दिया गया। बाद में प्रोवशनर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम वहां गई और छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कई डुप्लीकेट किताबें वहां से बरामद की गई।