बकाया राजस्व वसूली को लेकर लगातार तीसरे दिन हुई कार्रवाई

VARANASI

कुशीनगर की प्रशासनिक टीम ने सपा के पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल पर बकाया राजस्व वसूली को लेकर तीसरे दिन भी नकेल कसी। बुधवार को दो करोड़ 37 लाख 18 हजार 850 रुपये का पोस्ट डेटेड चेक देना पड़ा। इस चेक के भुगतान की तिथि फरवरी तय है। इस तरह टीम ने 30 अप्रैल, 2013 की जारी तीन करोड़ 78 लाख की आरसी पर नियमों के तहत 16 जनवरी की तिथि तक ब्याज समेत कुल छह करोड़ 34 लाख 20 हजार रुपये की वसूली की। बकायेदार ने मंगलवार को तीन करोड़ 97 लाख एक हजार 550 रुपये का चेक दिया था।

जमीन रहेगी कुर्क

कुशीनगर के पडरौना सदर एसडीएम अजय नारायण सिंह का कहना है कि जेएचवी शुगर मिल पडरौना के किसानों के बकाये के मामले में जारी एक आरसी की पूरी वसूली कर ली गई है। इस आरसी का पटाक्षेप हुआ। इस टीम का गठन इसी बाबत हुआ था। दूसरी आरसी सात अगस्त 2014 की है। इसमें कुल 42 करोड़ 97 लाख का बकाया है। इस पर गिरफ्तारी को लेकर बकायेदार को स्थगन आदेश मिला हुआ है। इसकी वसूली को लेकर अभी तक कोई आदेश टीम को नहीं मिला है। टीम का कहना था कि जेएचवी शुगर मिल पडरौना के बतौर संचालक के रूप में जवाहर जायसवाल व अन्य पर शुगर मिल का कुल 46 करोड़ 75 लाख 92 हजार रुपये बकाया है। एसडीएम पडरौना ने कहा कि बकायेदार की कुर्क दस गाटा के 4.79 हेक्टेयर जमीन 25 फरवरी तक कुर्क रहेगी। चेक भुगतान की तिथि 25 फरवरी निर्धारित है। इससे पहले कुर्क जमीन मुक्त नहीं की जाएगी। कहा कि चेक के भुगतान के बाद ही इस बाबत आदेश जारी होंगे। कुशीनगर की प्रशासनिक टीम बुधवार को जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र से मुलाकात की। साथ ही अब तक की कार्रवाई की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि नियमों के तहत सभी कार्रवाई की जाए।