PATNA : जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद बिहार पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। केंद्र की एडवायजरी के बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसएसपी को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने जिलों को भेजे निर्देश में कहा है कि जिलों में विशेष चौकसी बरती जाए। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस टुकड़ी तैनात की जाए। इसके साथ ही अफवाह फैलाने वालों पर विशेष निगरानी रखी जाए। कहा गया है कि ऐसे लोगों से सख्ती से निपटे और उनके मनसूबों को पूरी तरह से विफल करें। पुलिस महानिदेशक ने कहा है कि जिन जिलों में विधि-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका है उन जिलों में विशेष चौकसी रखी जाए। सार्वजनिक स्थानों, चौक-चौराहों, बाजार और कॉलेजों के आसपास विशेष निगरानी की जाए ताकि असामाजिक तत्व की किसी भी गलत हरकत पर तत्काल नियंत्रण पाया जा सके।

एनडीए सरकार ने धोया कांग्रेस का कलंक

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्रि्वनी चौबे ने कहा कि एनडीए सरकार ने कांग्रेस के कलंक को धो दिया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक देश एक निशान एक विधान होना चाहिए। जो सपना लौह पुरुष ने देखा था।