-पूछताछ के लिए पुलिस ने पांच लोगों को उठाया, देर शाम तक नहीं मिला कोई क्लू

PRAYAGRAJ: घर में घुसकर फौजी कन्हैया लाल द्विवेदी (42) को गोली मारने वालों की तलाश नैनी पुलिस ने तेज कर दी है। मंगलवार रात संदिग्ध हमलावरों की तलाश में कई जगह दबिश दी गई। पूछताछ के लिए पुलिस ने पांच लोगों को उठाया है। तफ्तीश में जुटी पुलिस फौजी के घर आने-जाने वाले प्रॉपर्टी डीलर से भी पूछताछ करेगी। हालांकि वह फरार है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।

प्रॉपर्टी डीलर पर भी गड़ी नजर

कौंधियारा के सीधी गांव के मजरा जारी निवासी कन्हैया लाल द्विवेदी की सीओडी में तैनाती है। करीब दो साल से नैनी चाका ब्लॉक के पास गोविंदपुर कॉलोनी में वह मकान बनवा कर रह रहे हैं। मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे वह आर्मी कैंटीन से सामान लेते हुए ड्यूटी से घर लौटे। घर के बरामदे में साइकिल खड़ी करते समय बाइक सवारों ने उन्हें गोली मार दी थी। उनका इलाज लखनऊ में चल रहा है। हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस ने देर रात कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी। हालांकि पुलिस को वहां से खाली हाथ ही लौटना पड़ा। पूछताछ के लिए पुलिस ने पांच लोगों को उठाया है। सीओ करछना सच्चिदानंद ने बताया कि हमलावरों की तलाश चल रही है। पूछताछ के लिए उठाए गए लोगों से कुछ खास जानकारी नहीं मिली है।