- संगीत सोम का पुतला फूंकने पहुंचे युवाओं से इंस्पेक्टर सिविल लाइन ने छीना पुतला

- पुतला फूंकने में विफल हुए युवाओं ने की पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

Meerut: मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी संगीत सोम के पिता ओमवीर द्वारा ठेकेदार धर्मेद्र के साथ मारपीट के मामले में दलित समाज में आक्रोश है। कमिश्नरी चौराहा पर पुतला फूंकने के लिए पहुंचे दलित समाज के युवाओं का गुस्सा उस समय फूट गया जब इंस्पेक्टर सिविल लाइन ने उनसे पुतला छीन लिया। गुस्साएं युवाओं ने सड़क पर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। पुलिस ने खूब तीखी नोकझोक हुई। पुलिस के खिलाफ सड़क पर बैठकर जमकर नारेबाजी भी की। पुलिस ने युवाओं से पुतला फूंकने का कारण पूछा, जिस पर युवाओं ने संगीत सोम के पिता द्वारा ठेकेदार धर्मेद्र से मारपीट का विरोध जताया गया। इस पर इंस्पेक्टर ने कहा टीम दबिश देने के लिए कौंशाबी गई है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस दौरान मोनू, अमित, शिवम, राहुल हर्ष आदि मौजूद रहे।

17 को सर्राफाओं का बंद का ऐलान

MeerutU : एक लाख से ऊपर की सोने की खरीद पर पैन कार्ड की अनिवार्यता के विरोध में व्यापारी अब खुलकर सामने आ गए हैं। छावनी के सर्राफा व्यापारियों ने बैठक कर क्7 अप्रैल को प्रतिष्ठान बंद करने का ऐलान कर दिया है। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन की मंगलवार को महादेव मंदिर में बैठक हुई। महामंत्री सर्वेश सर्राफ ने कहा कि केंद्र सरकार सर्राफा व्यापारियों को चौपट करने पर तुली है। अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि पश्चिमी बंगाल में दो दिन का बंद हो चुका है और अब उप्र सर्राफा एसोसिएशन ने प्रदेश में क्7 को बंद का आह्वान किया है। दूसरी ओर सर्राफा व्यापार एसोसिएशन नील गली के व्यापारियों ने बंद को समर्थन नहीं दिया। महामंत्री दिनेश रस्तोगी ने कहा कि मंगलवार को हुई बैठक में बंद को लेकर व्यापारियों में आम सहमति नहीं बन पायी है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को बैठक कर आम राय बनायी जाएगी, तभी बंद पर कोई निर्णय लिया जाएगा।