- हवलदार और एक जवान से कारबाइन और रायफल छीनी

ARA/PATNA: भोजपुर जिला के आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कौशिक दुलारपुर गांव में बुधवार की रात अवैध शराब के ठिकाने पर छापेमारी करने गई पुलिस पर धंधेबाजों ने हमला कर दिया। इस दौरान पथराव में एक हवलदार, सिपाही, चालक व चौकीदार समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस दौरान एक हवलदार व जवान की कारबाइन व रायफल छीन ली गई। पुलिसकर्मियों को यहां से भागकर जान बचानी पड़ी। घटना के बाद हमलावरों की गिरफ्तारी व दोनों हथियारों की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसपी सुशील कुमार ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध शराब की सूचना पर पुलिस टीम छापेमारी के लिए गई थी। तीन-चार पुलिसकर्मियों को चोट आई है।

अतिरिक्त बल तैनात

दोषियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त बल को लगाया गया है। हमले में घायल पुलिसकर्मियों में एक हवलदार व एक सिपाही को सिर में गंभीर चोट आई है। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रात आठ बजे के आसपास की है। देर रात खबर लिखे जाने तक हथियार छीने जाने की पुष्टि नहीं हुई थी।