कानपुर (आईएएनएस)। कानपुर एनकाउंटर के मुख्य आरोपी विकास दुबे के भाई पर अब पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश दुबे की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने दीप प्रकाश दुबे की संपत्तियों को कुर्क करने की अनुमति लेने के लिए अदालत में एक आवेदन दिया है। दीप प्रकाश दुबे 3 जुलाई से फरार चल रहा है, जब उसके भाई विकास और अन्य द्वारा कथित रूप से बिकरू गांव में एक मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हाल ही में लखनऊ पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के भाई के ठिकाने की जानकारी देने के लिए 20,000 रुपये के इनाम की घोषणा भी की है। इस एक पुलिस अधिकारी ने कहा दीप ने अभी तक खुद को पुलिस के सामने पेश नहीं किया है। ऐसे में हमने उसकी संपत्ति को कुर्क करने की अनुमति लेने के लिए अदालत में एक आवेदन दिया है। एक बार जब हमें यह अनुमति मिल जाएगी, हम आवश्यक कदम उठाएंगे।

अन्यथा पुलिस तुम्हें और तुम्हारे परिवार को मार देगी

मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे की मां सरला दुबे ने भी अपने छोटे बेटे दीप प्रकाश दुबे से 22 जुलाई को मीडिया के माध्यम से पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने का आग्रह किया था। मां ने कहा था कि दीप प्रकाश, तुम सामने आओ और सरेंडर कर दो। अन्यथा पुलिस तुम्हें और तुम्हारे परिवार को मार देगी। तुम सामने आ जाओ, पुलिस तुम्हारी रक्षा करेगी। वे बस कुछ सवाल पूछेंगे। जब तुमने कुछ गलत नहीं किया तो छुप क्यों रहे। अपने भाई की वजह से मत छिपो, कम से कम मेरे पास फोन तो कर दो।

पुलिस पर अपने साथियों के साथ हमला कर दिया था

बता दें कि गैंगस्टर विकास दुबे ने 2-3 जुलाई की रात में उसे गिरफ्तार करने कानपुर के बिकरू गांव पहुंची पुलिस टीम पर अपने साथियों के साथ हमला कर दिया था। इस दाैरान 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इसके बाद विकास दुबे को 9 जुलाई को उज्जैन में मध्य प्रदेश पुलिस ने महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया था और उसे कानपुर लाया जा रहा था। 10 जुलाई की सुबह कानपुर भाैती के पास गाड़ी पलट गई और इस दाैरान भागने के प्रयास में पुलिस द्वारा उसे मुठभेड़ में मार दिया गया था।

National News inextlive from India News Desk