- बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक देकर हुई अभियान की शुरूआत

- 12 अप्रैल तक घर-घर दवा पिलाएगी टीम

GORAKHPUR: जिले में सात अप्रैल से 12 अप्रैल तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान का रविवार को जिला महिला अस्पताल से सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने शुभारंभ किया. उन्होंने बांसगांव के सत्येंद्र पांडेय के दो दिन के नवजात बच्चे को सबसे पहले दवा पिला कर अभियान का आगाज किया. इस मौके पर उन्होंने जिले के लोगों से अपील की कि जब पल्स पोलियो की टीम उनके घर पहुंचे तो वे भी पूरा सहयोग करें. खुद के घर के बच्चों को तो दवा पिलाएं हीं, आस पड़ोस में भी कोई शून्य से पांच वर्ष तक का बच्चा हो तो उसके बारे में टीम को जानकारी दें.

अभिभावकों ने दिखाया उत्साह

पल्स पोलियो अभियान के उद्घाटन के पहले ही दिन करीब एक दर्जन से ज्यादा अभिभावक जिला महिला अस्पताल में बने पोलियो बूथ पर अपने बच्चों के साथ पहुंचे. इस अवसर पर एसीएम व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आईवी विश्वकर्मा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ओपीजी राव, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डिवीजन कोऑर्डिनेटर देवी प्रसाद गोस्वामी, यूनीसेफ की स्वास्थ्य अधिकारी नेहा यादव, क्षेत्रीय समन्वयक परवेज, डीएमसी ग्यासुद्दीन, मनोज श्रीवास्तव, एआरओ केपी शुक्ल, महिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. जय कुमार श्रीवास्तव, डॉ. एसके द्विवेदी, पवन, डॉ. कमलेश, मीना कुशवाहा आदि मौजूद रहे.

पल्स पोलियो अभियान-एक नजर

कुल लक्षित बच्चे - 6,98,620

कुल पोलियो बूथ - 1887

कुल टीम -1496

कुल पर्यवेक्षक - 517

कुल वैक्सीनेटर - 2922