-पॉलिटेक्निक में मतदान कर्मियों की सेकेंड सेशन की ट्रेनिंग हुई शुरू

-औचक निरीक्षण पर पहुंचे ऑब्जर्वर संतोष कुमार ने टेस्ट के दिए निर्देश

kanpur@inext.co.in

KANPUR : थर्सडे से पॉलिटेक्निक में मतदान कर्मियों की ट्रेनिंग शुरू हो गई. पहले दिन 2600 कर्मियों को ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया था. लेकिन दर्जनों कर्मचारी अब्सेंट रहे. ट्रेनिंग के औचक निरीक्षण पर पहुंचे ऑब्जर्वर संतोष कुमार ने कर्मियों की ट्रेनिंग के बाद उनका टेस्ट लेने के निर्देश दिए. ताकि पता चल सके कि उन्होंने कुछ सीखा भी है या नहीं. पी-1, पी-2, पी-3 कार्मिकों का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारा 2 शिफ्ट में कराया जा रहा है. पहली शिफ्ट 9 से दोपहर 1 बजे और दूसरी शिफ्ट 3 बजे से शाम 7 बजे तक ट्रेनिंग दी गई. प्रत्येक शिफ्ट में 1300-1300 कर्मियों को बुलाया गया था.

अब्सेंट कर्मियों पर कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान डीएम विजय विश्वास पंत ने बिना बताए अब्सेंट कर्मचारियों के संबंध में कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा सर्विस वोटर्स की वोटिंग को लेकर भी सभी को बार-बार निर्देशित किया जा रहा था कि वह वोट जरूर करें. ऑब्जर्वर ने निरीक्षण में कहा कि निर्वाचन में लगे सभी वाहन चालकों, होमगार्ड तथा अन्य कर्मी जिनकी लोकसभा निर्वाचन में ड्यूटी लगी है, वे सभी अपने वोट का जरूर प्रयोग करें. निरीक्षण के दौरान सीडीओ अक्षय त्रिपाठी, केडीए सचिव भी मौजूद रहे.