उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के प्रभाव पर होगा फैसला
आज यूपी में पूर्वांचल के सात जिलों की 49 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। सभी सीटों पर सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे जिसमें 635 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। गोरखपुर, महराजगंज, मऊ, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़ व बलिया जिलों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चरण में बीजेपी के हिन्दुत्ववादी नेता और सांसद योगी आदित्यनाथ के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर और माफिया-राजनेता मुख्तार अंसारी के क्षेत्र मऊ और केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र के संसदीय क्षेत्र देवरिया में चुनाव बेहद खास होंगे क्योंकि इससे इनके अपने क्षेत्र में प्रभाव का पता चलेगा।

असेंबली इलेक्‍शन 2017: उत्‍तर प्रदेश में छठे और मणिपुर में पहले चरण की वोटिंग शुरू

यूपी इलेक्शन 2017 : शुरू हुआ मतदान तीन जगह खराब हुई ईवीएम

इरोम शर्मिला लड़ रही हैं पहला चुनाव
वहीं मणिपुर में चुनाव की खास बात ये है कि पिछले साल अपना अनशन तोड़ पीपल्स रिसर्जेंस एंड जस्टिस अलायंस नामक पार्टी का गठन करने वाली मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला चानू इस बार चुनाव के मैदान में हैं। इरोम शर्मिला अफ्सपा हटाने की मांग को लेकर पिछले 16 साल से अनशन पर थीं और अब वह लोकतांत्रिक रूप से अपनी मांग पूरी करने का प्रयास करने के लिए चुनाव लड़ रही हैं।

असेंबली इलेक्‍शन 2017: उत्‍तर प्रदेश में छठे और मणिपुर में पहले चरण की वोटिंग शुरू

यूपी इलेक्शन 2017 : इलेक्शन के लिए 3705 पोलिंग पार्टियां रवाना

मतदाता और प्रत्याशियों का ये है लेखाजोखा
उत्तर प्रदेश में छठे चरण में 77 लाख 84 हजार महिलाओं सहित लगभग 1 करोड़ 72 लाख 86 हजार 327 मतदाता हैं। 63 महिलाओं सहित कुल 635 प्रत्याशियों पर फैसला करेंगे। वहीं उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर में पहले चरण में कुल 168 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला लगभग 19,02,562 मतदाता करेंगे। इन में 9,28,562 पुरुष और 9,73,989 महिलाएं हैं, जबकि नए मतदाताओं की संख्या करीब 45,642 है। इस समय मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 38 सीटों पर मतदान हो रहा है। बाकी बची 22 सीटों पर उत्तर प्रदेश में सांतवे और आखिरी चरण के मतदान के साथ 8 मार्च को वोटिंग होगी।
यूपी इलेक्शन 2017 : आज है चांस, लाओ फ‌र्स्ट क्लास

 

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk