आगरा। आरटीओ आफिस पर दलालों का बोलबाला है। यह बात किसी से छिपी नहीं है। विभाग ने इससे निजात पाने के लिए निर्णय लिया है कि आरटीओ आफिस के आसपास स्थित प्रदूषण जांच केंद्रों को हटाया जाएगा। इसके लिए आरआई सुधीर कुमार ने डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को पत्र लिखा है।

बदनामी से बचने के खोजे जा रहे हैं रास्ते

आरटीओ विभाग इन दिनों बदनामी से गुजर रहा है। एक माह पूर्व जिला प्रशासन ने छापेमारी की थी। रिकॉर्ड को खंगाला गया था। हालांकि मिला उतना नहीं था, जितनी उम्मीद थी। इसके बाद काफी सख्ती कर दी गई थी। दलालों का प्रवेश भी लगभग बंद ही हो गया था। फिर से सक्रियता बढ़ गई। दलालों के कब्जे की कहानी फिर से आने लगी। इस बार फिर आरटीओ ने सख्ती कर दी है। मुख्य गेट पर दो गार्ड बिठा दिए हैं। बाहरी वाहनों को कार्यालय में नहीं आने दिया जा रहा है। इसके साथ ही कार्यालय से बाहर रोड किनारे प्रदूषण जांच केंद्र हैं, जिन्हें वहां से हटाए जोन के लिए प्रयास शुरू हो गए हैं। सफलता मिलेगी या नहीं ये देखने वाली बात होगी। आरआई का मानना है कि प्रदूषण जांच केंद्र हट जाएंगे तो दलाल भी कम हो जाएंगे।