JAMSHEDPUR: कोल्हान में रविवार को आठ केंद्रों में पॉलिटेक्निक की प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई. जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज, ग्रेजुएट कॉलेज, वर्कर्स कॉलेज, दयानंद पब्लिक स्कूल साकची, गुरुनानक स्कूल साकची, केएसएमएस गोलमुरी, सराकेला के गम्हरिया स्थित अरका जैन यूनिवर्सिटी और महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में 5833 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. 623 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. विद्यार्थियों ने इस बार प्रश्नपत्र में गणित में 11वीं और 12वीं कक्षा के भी कई सवाल आये हुए थे, जबकि परीक्षा मैट्रिक स्तरीय होती है. इस कारण परेशानी हुई.

कठिन थे सवाल

परीक्षार्थियों ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार प्रश्नपत्र कठिन था. गणित और रसायन विज्ञान के सवाल कठिन थे. वहीं, कुछ सवाल आउट ऑफ सिलेबस थे. दरअसल, गणित में कुछ सवाल 11वीं और 12वीं कक्षा के थे. समयावधि की तुलना में प्रश्नपत्र लंबा भी था. विद्यार्थियों को परीक्षा के निर्धारित समय से आधे घंटे पूर्व सुबह साढ़े नौ बजे ही परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने का आदेश था. परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर दोपहर 12:30 बजे तक चली. हालांकि, कुछ परीक्षा केंद्रों पर विलंब से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को 10:15 बजे तक भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. प्रश्नपत्र कुल 150 अंकों का था, जिसमें 150 प्रश्न थे. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ थे. प्रत्येक सही जवाब पर एक नंबर मिलने थे, जबकि गलत जवाब पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किग थी.