हर कोई उन्हें 'गॉड ऑफ क्रिकेट' बुलाता है्। मगर क्रिकेट के भगवान का बल्ला अब रन नहीं उगल रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट की दोनों पारियों में वे जिस तरह से मोंटी पनेसर की गेंद पर आउट हुए उसके बाद लगने लगा है कि क्या अब सचिन के सन्यास लेने का समय आ गया है। पिछले 2 साल से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कोई सेंचुरी नहीं लगाई है। उनकी खराब फार्म पर कमेंट करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा है कि सचिन को रिटायरमेंट के बारे में सेलेक्टर्स से सलाह करनी चाहिए। उन्होंने इशारों ही इशारों में सचिन को रिटायरमेंट लेने की सलाह दे डाली है।

28 इनिंग से सेंचुरी का इंतजार

अगर सचिन के टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ों पर गौर करें तो उन्होंने लगभग हर 6 इनिंग के बाद सेंचुरी लगाई है। मगर इस बार सचिन 28 इनिंग खेलने के बाद भी कोई सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं। उन्होंने अपनी आखिरी सेंचुरी साउथ अफ्रीका दौरे पर 2011 में लगाई थी। यहां तक कि उन्होंने अपनी लास्ट हाफ सेंचुरी भी 10 इनिंग्स पहले लगाई थी। इंग्लैंड से पहले होम सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनका बल्ला शांत रहा था।

15 की average से सचिन ने बनाए रन

सचिन तेंदुलकर ने अपनी पिछली 10 इनिंग में केवल 153 रन बनाए हैं। पिछली 10 इनिंग्स में टॉप ऑर्डर में उनकी एवरेज सबसे कम है। यहां तक कि ऑफ स्िपनर आर अश्िवन ने भी उनसे अधिक रन बनाए हैं। नंबर 8 पर बैटिंग करने वाले अश्िवन ने लास्ट 10 इनिंग्स में 38 की एवरेज से 303 रन बनाए हैं।  

England Series के बाद सचिन करेंगे विचार

इंग्लैंड सीरीज शुरु होने से पहले ही सचिन तेंदुलकर ने यह बात कही थी कि वे इस सीरीज के बाद अपने फ्यूचर पर कोई फैसला लेंगे। उस समय उन्होंने कहा था कि वे अपनी फार्म और फिटनेस को देखकर ही फैसला लेंगे। सीरीज में सचिन तेंदुलकर पूरी तरह नाकाम रहे हैं जिसके बाद हो सकता है कि वे सन्यास का फैसला ले लें।

फिर लौटेंगे सचिन

इससे पहले भी कई बार सचिन तेंदुलकर कई बार बुरी फार्म से निकलकर आए हैं। इससे पहले 2005-07 तक 17 इनिंग्स में सचिन तेंदुलकर सेंचुरी लगाने में फेल रहे थे। जिसके बाद सचिन तेंदुलकर ने जोरदार वापसी की थी। इस बार भी क्रिकेट लवर्स और सचिन के चाहने वालों को उम्मीद है कि वे धमाकेदार वापसी करेंगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk