नई दिल्ली (पीटीआई)। दूरदर्शन पर 'रामायण' और 'महाभारत' धारावाहिकों की लोकप्रियता ने नेशनल ब्रॉडकास्टर दूरदर्शन को अपने एंटरटेनमेंट शोज को चुनने के तरीके की समीक्षा करने के लिए इन्‍स्‍पाय किया है ताकि लोग इसे प्राइवेट चैनलों, की तुलना में ज्यादा देखना पसंद करें। इस बारे में सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है करेंट प्रॉसेज जिसे एल 1 के तौर पर कोट किया जाता वो सबसे लो प्राइस वाले शोज को चुनता है और दूरदर्शन को सौंप देता है जो सही नहीं है।

मिली चौंकाने वाली सफलता

असल में लॉकडाउन के दौरान जब दूरदर्शन ने 'रामायण' और 'महाभारत' धारावाहिकों को री टेलिकास्‍ट किया तो हैरान करने वाले नतीजे सामने आये। डीडी नेशनल पर 'रामायण' और डीडी भारती पर 'महाभारत' सबसे ज्यादा देखे जाने वाले कार्यक्रम रहे हैं। ये इस बार भी उतने ही लोकप्रिय रहे जितने वे तीन दशक पहले पहली बार टेलिकास्‍ट होने पर हुए थे। इसी को देख कर जावड़ेकर चाहते हैं इसकी पूरी तरह से समीक्षा करनी चाहिए, ताकि दूरदर्शन बेस्ट ब्रॉडकास्टर बन सके।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk