नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल के कुछ मुख्य चेहरे

राजनाथ सिंह- राजनाथ सिंह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वे दूसरी बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए हैं. उत्तर प्रदेश से राजनीतिक जीवन की शुरूआत करने वाले राजनाथ सिंह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे हैं. एक समय पेशे से शिक्षक रहे राजनाथ सिंह ने कृषि मंत्रालय का काम संभाला है और यूपी के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.

नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल के कुछ मुख्य चेहरे

अरूण जेटली- अरूण जेटली भाजपा के प्रमुख नेताओं में से एक हैं. वर्तमान में वे राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता हैं. राजग की सरकार में वे केंद्रीय न्याय मंत्री रह चुके हैं. वो दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान ही भाजपा के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ गए थे. जेटली लंबे समय तक पार्टी के प्रवक्ता भी रहे हैं.

नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल के कुछ मुख्य चेहरे

नितिन गडकरी- नितिन गडकरी भाजपा के वरिष्ठ राजनेता हैं. वे 2009 में भाजपा के नौंवें राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए थे. वे पार्टी के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष रहे हैं. वे महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन सरकार में मंत्री रहे हैं. राजनीति से पहले उनकी छवि एक सफल उद्योगपति की रही है.

नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल के कुछ मुख्य चेहरे

सुषमा स्वराज- भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज पंद्रहवीं लोकसभा में विपक्ष की नेता रही हैं. इससे पहले वे केंद्रीय मंत्री और दिल्ली की मुख्यमंत्री रही हैं. उन्होंने जयप्रकाश नारायण आंदोलन से अपनी राजनीति कैरियर की शुरूआत की थीं.

नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल के कुछ मुख्य चेहरे

स्मृति ईरानी- टीवी कलाकार और मिस इंडिया के फाइनल दौर में शामिल रही स्मृति ईरानी ने 2010 में भाजपा में शामिल हुई हैं. वे फ़िलहाल गुजरात से भाजपा की राज्यसभा सांसद है. वे भाजपा के महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं.

नजमा हेपतुल्लाह- कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई नजमा हेपतुल्लाह वरिष्ठ राजनेता हैं वे मुंबई प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव और उपाध्यक्ष रह चुकी हैं. वे राज्यसभा की उपसभापति रहीं हैं. साल 2004 में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन पकड़ लिया. वे जुलाई 2004 में भाजपा की टिकट पर राज्यसभा में चुन कर आईं.

अनंत गीते- शिवसेना के सांसद अनंत गीते महाराष्ट्र के रायगढ़ से दूसरी बार सांसद चुने गए हैं. वे इससे पहले चार बार रत्नागिरि लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं. अनंत गीते वायपेयी सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

थावर चंद गहलोत – भाजपा के 66 वर्षीय वरिष्ठ राजनेता थावर चंद गहलोत मध्य प्रदेश के शाहजहांपुर से सासंद हैं. थावर को राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ का करीबी माना जाता है.

नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल के कुछ मुख्य चेहरे

रामविलास पासवान- रामविलास पासवान लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष हैं वे संयुक्त प्रगतिशिल गठबंधन और राजग की सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. वे भारत में दलित राजनीति के प्रमुख नेता हैं. साल 2000 में उन्होंने जनता दल (यू) से अलग होकर लोजपा का गठन किया.

हरसिमरत कौर- शिरोमणी अकाली दल के प्रमुख और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की पूत्रवधू हरसिमरत कौर भटिंडा से सांसद है. उनके पति सुखबीर सिंह बादल पंजाब के उप-मुख्यमंत्री है.

अनंत कुमार- कर्नाटक के बैंगलोर दक्षिण से भाजपा की टिकट पर जीत कर आए हैं अनंत कुमार. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार नंदन निलकेणी को हराया हैं. अनंत कुमार बैंगलोर दक्षिण से लगातार छठी बार सांसद बने हैं. वो राजग सरकार में वे केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं.

नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल के कुछ मुख्य चेहरे

रविशंकर प्रसाद- भाजपा के वरिष्ठ राजनेता रविशंकर प्रसाद पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता है. वे राजग सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. वे राज्यसभा में भाजपा का प्रधिनित्व करते हैं. वे भाजपा के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं.

करिया मुंडा- भाजपा के आदिवासी नेता करिया मुंडा ने राजनीति की शुरूआत मोरारजी देसाई की सरकार से की थी. वे मोरारजी के सरकार में मंत्री थें. राजग की सरकार में वे कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.

नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल के कुछ मुख्य चेहरे

उमा भारती- उमा भारती उत्तर प्रदेश के झांसी से सांसद चुनी गई हैं. वाजपेयी सरकार में वे मंत्री रह चुकी हैं. वे मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं.

मेनका गांधी-मेनका गांधी पूर्व में पर्यावरण मंत्री रह चुकी हैं. मेनका दिवंगत संजय गांधी की पत्नी हैं और पशुओं के लिए उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया है.

राधामोहन सिंह- राधामोहन सिंह बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं. इस बार वे पूर्वी चंपारण से सांसद चुन कर आए हैं. वे पांचवीं बार सांसद चुने गए हैं.

International News inextlive from World News Desk