मुंबई में हाई टाइड की आशंका

मुंबई में मूसलाधार बारिश के बीच हाई टाइड की आशंका है. मौसम विभाग ने मुंबई वासियों को तटों के नजदीक ना जाने को कहा है. इस चेतावनी के अनुसार यह हाई टाइड दिन के सवा बारह बजे से शाम 5 बजे तक आने की उम्मीद है.

हर तरफ बारिश और अस्त व्यस्त जीवन

बारिश के साथ पानी से जुड़ी समस्याओं का सामने आना जैसे मुंबई की बारिश का एक हिस्सा है. लगातार बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है. इसके साथ ही शुक्रवार तक शहर में 150 एमएम से ज्यादा बारिश हो चुकी है.

 दीवार गिरने से ट्रेफिक रुका

बारिश के साथ साथ मुंबई में सेंट्रल लाइन पर सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन के पास दीवार गिर गई. इसकी वजह से ट्रेनों का रूट प्रभावित हो गया और ट्रेनों की आवाजाही कई घंटो तक रुकी रही. इसके अलावा बारिश में ट्रैफिक भी बदहाल रहा जिससे गाड़ियां हुए बढ़ रही थीं.

मुंबई पानी पानी फिर भी किल्लत

मुंबई में भारी बारिश के बीच मुंबई वासियों को पानी भी भारी किल्लत से जूझना पड़ रहा है. गौरतलब है कि मानसून लेट होने की वजह से पानी सप्लाई करने वाले जलाशय और झीलें खाली पड़ी हैं. गौरतलब है कि बीएमसी ने पानी की कटौती करने के भी संकेत दिए हैं. अभी शहरवासियों को 20 परसेंट कम पानी मिल रहा है. इसके साथ ही बीएमसी आने वाले दिनों में 30 से 35 परसेंट तक पानी की कटौती कर सकती है.

National News inextlive from India News Desk