-प्रधान डाकघर कैंट से खाताधारकों के रुपये गायब होने की जांच कर रही 12 अधिकारियों की टीम

VARANASI

प्रधान डाकघर कैंट में गबन के मामले में खातों की जांच शनिवार को भी जारी रही। 12 अधिकारियों की टीम ने शाम तक 250 अकाउंट की जांच पूरी कर ली थी। उसके आधार पर दो करोड़ रुपये का गबन का अब तक पता चल चुका है। रविवार को भी जांच जारी रहेगी। बहरहाल प्रधान डाकघर कैंट में अपने खातों की जांच कराने वालों की भीड़ सुबह से लगी रही। 28 अगस्त से लोग अपने खातों की जांच कर रहे हैं। 300 से अधिक लोगों ने शिकायती पत्र दिया है। उनकी शिकायत है कि उनके खातों में लाखों रुपये थे। अब कुछ सौ रुपये ही खाते में हैं। डाक विभाग ने तत्काल कारवाई करते हुए दो सुपरवाइजर और दो डाककर्मी को निलंबित कर दिए था। इस पर भी जमाकर्ता नहीं माने, तब डाक विभाग के अधिकारियों ने चार डाककर्मियों और एक एजेंट के खिलाफ एफआइआर दर्ज करा दिया।

परिवार सहित आरोपी लापता

गबन के पांचों आरोपी परिवार सहित घर से लापता हैं। उनके फोन स्विच ऑफ हैं। डाक विभाग के पीएमजी प्रवीण कुमार का कहना है कि आरोपितों के दोस्तों और रिश्तेदारों से भी पूछ रहे हैं। हमारी टीम हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। पुलिस डाक विभाग के भी कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है। प्रधान डाकघर कैंट के बाहर लगा डाक विभाग का एटीएम भी कई दिनों से शांत है। ऐसे में रुपये निकालने वालों को लाइन में लगना पड़ा रहा है।