पोस्ट आफिस के खाताधारकों को दिया जाएगा मैग्नेटिक चिप का अपग्रेडेड वर्जन वाला एटीएम कार्ड

dhruva.shankar@inext.co.in

ALLAHABAD: यदि आप डाकघर में एटीएम की सुविधा ले रहे हैं और आपको उसके गलत इस्तेमाल का अंदेशा है तो आप निश्चिंत रहें। प्रधान डाकघर प्रशासन अपने ग्राहकों के खाते को सुरक्षित रखने के उद्देश्य के तहत एटीएम कार्ड के साथ मैग्नेटिक चिप का अपग्रेडेड वर्जन उपलब्ध कराने जा रहा है। यह नहीं जो कार्ड खाताधारकों को दिया जाएगा उसमें नए फीचर्स के साथ खाताधारक का नाम भी स्पष्ट रूप से अंकित रहेगा।

नहीं दिया जा रहा पुराना कार्ड

खाताधारकों का खाता पूरी तरह से सुरक्षित हो और किसी भी प्रकार से एटीएम कार्ड द्वारा हेराफेरी ना की जा सके। इसे देखते हुए लखनऊ मुख्यालय से पंद्रह दिन पहले सभी परिक्षेत्रों के प्रधान डाकघर को निर्देशित किया गया था कि पुराना एटीएम कार्ड किसी भी ग्राहक का ना बनाया जाए। नए चिप वाले एटीएम आने के बाद कार्ड का वितरण किया जाए।

जून में आएगा लेटेस्ट वर्जन

प्रधान डाकघर में जब से पुराने एटीएम के वितरण पर रोक लगाई गई है तब से अब तक दो हजार ग्राहकों ने लेटेस्ट वर्जन का एटीएम कार्ड देने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। प्रवर डाक अधीक्षक सुबोध प्रताप सिंह की मानें तो जून के पहले सप्ताह तक मुख्यालय से नया कार्ड आने के बाद उसका वितरण कराया जाएगा।

नए एटीएम की खासियत

पोस्ट आफिस से मिलने वाले एटीएम में मैग्नेटिक स्ट्रिप की जगह लेटेस्ट वर्जन की छोटी चिप लगी होगी।

खाताधारक का पूरा डाटा एनक्रिप्ट रहेगा।

कार्ड खो जाने पर दूसरा कोई इसका इस्तेमाल नहीं कर सकेगा

कार्ड की क्लोनिंग व डुप्लीकेसी नहीं की जा सकती है।

खाता धारक के एकाउंट की डिटेल पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी।

खाताधारक का नाम भी कार्ड पर लिखा रहेगा। जिसकी सुविधा पुराने एटीएम कार्ड में नहीं दी गई थी।

जून के पहले सप्ताह में मुख्यालय से लेटेस्ट वर्जन का मैग्नेटिक चिप लगा एटीएम कार्ड आ जाएगा।

प्रधान डाकघर व कचेहरी डाकघर में सबसे पहले सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

सिक्योरिटी फीचर्स के लिहाज से लेटेस्ट वर्जन का मैग्नेटिक चिप वाला एटीएम इश्यू करने की योजना है। पुराना एटीएम कार्ड वितरित नहीं किया जा रहा है। एटीएम का नया वर्जन जून के पहले सप्ताह में आ जाएगा।

सुबोध प्रताप सिंह, प्रवर डाक अधीक्षक, प्रधान डाकघर

02

वर्ष पहले प्रधान डाकघर में एटीएम कार्ड देने की शुरुआत की गई थी

09

हजार खाताधारकों को एटीएम कार्ड इश्यू किया जा चुका है

15

दिन से लगा है पुराना कार्ड देने पर बैन

02

हजार खाताधारकों ने नए एटीएम के लिए किया है आवेदन