हुआ डिपार्टमेंट तैयार

रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आ रहा है और पोस्ट ऑफिस में भाई के लिए राखी पोस्ट करने वाली बहनों की संख्या में इजाफा हो गया है। कन्ज्यूमर्स को कोई परेशानी न हो इसके लिए अलग सिटी की अलग ट्रे बनाई गई है। इससे पब्लिक को सुविधा मिलने के साथ-साथ बिना किसी रुकावट के पोस्ट करने में आसानी रहेगी। दो-तीन रोज से डिपार्टमेंट में तकरीबन 120 राखियां डेली पोस्ट करने वाले आ रहे हैं। इसमें से 20 से 25 राखियां फॉरेन कंट्रीज में रजिस्टर्ड हो रही हैं।

वाटर प्रूफ लिफाफे

डिपार्टमेंट की ओर से रक्षाबंधन के मौके पर अपनी ओर से राखी भेजने के लिए सुंदर लिफाफे तैयार करवाए गए हैं। डिफरेंट कलर्स के इन लिफाफों का रेट भी बहुत कम सात रुपये रखा गया है। अट्रैक्टिव लुक के साथ-साथ यह लिफाफे वाटर प्रूफ भी हैं। इनमें राखी पोस्ट करने के लिए इनके ऊपर पांच रुपये की टिकट और लगानी पड़ेगी।

इस बार इंडियन पोस्ट राखी को पोस्ट करने के लिए अट्रैक्टिव बॉक्स और पैकिंग की फेसिलिटी आपको दे रहा है। इसमें तकरीबन आठ साइज के बॉक्स अवलेबिल हैं। 30 रुपए से इसकी पैकिंग स्टार्ट हो रही है। यह सर्विस संजय प्लेस और प्रतापपुरा पोस्ट आफिस में अवलेबिल हैं।

वर्जन

राखी के त्योहार को देखते हुए एक अलग काउंटर और सभी शहरों की ट्रे की व्यवस्था की गई है। इस बार डिपार्टमेंट बॉक्स में गिफ्ट पैकिंग करके भी राखी भेज रहा है।

- कर्नल उमेश वर्मा, डायरेक्टर