GORAKHPUR: विश फाउंडेशन की ओर से जीएसके कंज्यूमर हेल्थ केयर लिमिटेड तथा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कार्मल स्कूल में डेंगू से बचाव एवं रोकथाम विषय पर एक पोस्टर मेकिंग कॉम्प्टीशन का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ। एसके तिवारी की अध्यक्षता में किया गया। कॉम्प्टीशन में 40 छात्राओं नें सुंदर चित्रों, रोचक स्लोगन तथा संक्षिप्त सटीक शब्दों के जरिए डेंगू से बचाव एवं रोकथाम को दर्शात हुए आकर्षक पोस्टर बनाए। कॉम्प्टीशन में टॉप फोर में रहने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ। एसके तिवारी ने विश फाउंडेशन, कार्मल स्कूल की प्रिंसिपल को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस समय डेंगू की कार्यशाला आयोजित करना बहुत जरूरी है क्योंकि इस बीमारी के प्रकोप का यह समय है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि केवल प्लेटलेट का कम होना डेंगू नहीं है। बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाएं। डेंगू से डरने की नहीं बल्कि बचने और लड़ने की जरूरत है। इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी डॉ। एके पांडेय, उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सुनीता पटेल, विश फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक अंजुम गुलवेज, एईएस जेई कंसल्टेंट सिधेश्वरी सिंह, कार्मल स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर जेसिन्था तोरू, वेद प्रकाश, अभिषेक, प्रिया, फरहाना आदि लोग मौजूद रहे।