-पावर कारपोरेशन के चेयरमैन आलोक कुमार के निर्देश पर शुरू हुआ व्यापक अभियान

ALLAHABAD: वित्तीय वर्ष के समाप्त होने के बाद पावर कारपोरेशन बिजली चोरी करने वालों और बकाएदारों के खिलाफ फिर सक्रिय हो गया है। कारपोरेशन के चेयरमैन आलोक कुमार के निर्देश पर इलाहाबाद के सभी खंडों में व्यापक रूप से अभियान भी शुरू कर दिया गया है। इसका असर शुक्रवार को विद्युत नगरीय वितरण खंड म्योहाल, बमरौली, टैगोर टाउन व कल्याणी देवी खंड में दिखाई दिया। इन चार खंडों के अन्तर्गत मीटर बाईपास, कटिया द्वारा विद्युत चोरी पकड़े जाने पर सौ से अधिक लोगों के खिलाफ संबंधित एरिया की कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई।

इन डिवीजन में हुई कार्रवाई

म्योहाल डिवीजन : बेली और सिविल लाइंस सब स्टेशन के अन्तर्गत आने वाले एरिया में विद्युत चोरी में कुल 64 लोगों के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई।

कल्याणी देवी डिवीजन : अधिशाषी अभियंता एमके अग्रवाल में अभियान चलाकर कर्बला, मालवीय नगर व चौक में मीटर बाईपास व विद्युत चोरी में चौदह लोगों पर खुल्दाबाद व अतर सुईया कोतवाली में एफ आई आर दर्ज हुई।

टैगोर टाउन डिवीजन : अधिशाषी अभियंता बीके सक्सेना की देखरेख में तेलियरगंज, टैगोर टाउन व जार्जटाउन में अभियान चलाया गया। गुरुवार देर शाम व शुक्रवार को कार्रवाई के दौरान विद्युत चोरी में 38 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।

बमरौली डिवीजन : अधिशाषी अभियंता जीसी यादव व एसडीओ क सारी म सारी की अगुवाई में मीटर बाईपास व कटिया से बिजली चोरी पकड़े जाने पर 28 लोगों के खिलाफ धूमनगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई।

मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद बिजली चोरों के खिलाफ सुबह और शाम अभियान शुरू गया है। जिसकी रिपोर्ट हर दूसरे दिन मुख्यालय को भेजी जानी है।

ओपी मिश्रा, अधिशाषी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खंड म्योहाल