मनीकुई ग्र्रीड में ट्रांसफार्मर में टेक्नीकल फॉल्ट आ जाने से सिटी के नॉन कंपनी एरियाज में पावर

सप्लाई की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। मानगो सहित कई इलाकों में लोगो को 12 से 14 घंटे पावर कट की प्राब्लम से जूझना पड़ रहा है।

Power cut ने बढ़ाई परेशानी

बिजली की आंख मिचौली तो हमेशा चलती रहती है, मगर फ्राईडे से कंडीशन और भी खराब हो गई है, बिजली नहीं रहने की वजह से पानी की प्राब्लम भी पैदा हो गई है, घर का सारा काम अस्त-व्यस्त हो गया है, ये कहना है मानगो की रहने वाली कुलदीप कौर का। कुलदीप जैसे ही हजारों लोग पावर कट की वजह से परेशान हैैं। मानगो इलाके में दिन मे सिर्फ 8 से 10 घंटे की पावर सप्लाई की जा रही है।

Trasformer  खराब होने से बढ़ी परेशानी

मनीकुई ग्र्रीड में ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से प्राब्लम और भी बढ़ गई है। ग्र्रीड में लगाया गए 50 केवीए के एक ट्रांसफार्मर आई इस गड़बड़ी की वजह से ग्र्रीड से जुड़े चांडिल, कालीमंदिर और मानगो सब स्टेशन्स में पावर सप्लाई डिमांड के अनुसार नहीं हो पा रही है। इन सब स्टेशन्स को फिलहाल ग्र्रीड में काम कर रहे एक ट्रांसफार्मर के जरिए सप्लाई की जा रही है। एसडीओ ट्रांसमिशन अतलेश गौतम ने बताया कि फिलहाल मानगो और चांडिल सब स्टेशन को 12-12 घंटे पावर सप्लाई की जा रही है। सप्लाई में आई इस कमी की वजह से इन सब स्टेशन्स से जुड़े एरियाज में घंटो लोड सेडिंग करनी पड़ रही है।

अभी नहीं है राहत की उम्मीद

इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट की माने तो पावर कट की ये प्राब्लम कुछ दिनों ऐसी ही बनी रहने वाली है। अतलेश गौतम का कहना है कि ग्र्रीड में खराब हुए ट्रांसफार्मर को बनने में कम से कम दस दिन लगने की उम्मीद है। उन्होनें बताया कि रिपेयरिंग काम तेजी से किया जा रहा है उसके बावजूद अभी तक सिर्फ 10 पर्सेंट काम हीं हो पाया है। ऐसे में लोगों को अभी आने वाले कुछ दिनो तक पावर कट की समस्या से दो चार होना पड़ेगा।

सात घंटे रही बिजली गुल

ग्र्रीड में आए टेक्निकल फॉल्ट के साथ-साथ पावर सप्लाई में लोकल फॉल्ट की वजह से भी प्राब्लम हो रही है। फ्राईडे को मानगो एरिया में करीब सात घंटे तक पावर सप्लाई ठप्प रही। मार्निंग में करीब साढ़े पांच बजे से लेकर 12 बजे तक कई इलाकों में बिजली गुल रही।