- फूलबाग 220 केवी ट्रांसमिशन सबस्टेशन बनाने को मिली हरी झंडी

- ब्रेकडाउन, ओवरलोडिंग से होने वाली पॉवर क्राइसिस से लाखों लोगों को मिलेगा छुटकारा

KANPUR: नॉर्थ सिटी में रहने वाले लाखों लोगों के लिए अच्छी खबर है। फूलबाग के पास 220 केवी का ट्रांसमिशन सबस्टेशन बनाने की हरी झंडी मिल गई है। इसके बनने से ओवरलोडिंग, ब्रेकडाउन आदि की वजह से होने वाली पॉवर क्राइसिस की समस्या काफी हद तक हल हो जाएगी।

130 करोड़ से बनेगा

फूलबाग 220 केवी के नाम से झाड़ी बाबा पड़ाव कैंट सबस्टेशन के पास इरीगेशन की जमीन पर बनाया जाना है। लगभग 130 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को यूपीपीसीएल के बाद एनर्जी टास्क फोर्स से भी मंजूरी मिल गई है। केस्को के एडवाइजर एकेएस चौहान ने बताया कि इरीगेशन डिपार्टमेंट से जमीन लेन पर पहले ही सहमति मिल चुकी है।

एक साथ नहीं ठप होंगे सबस्टेशन

अभी तक फूलबाग, सरसैयाघाट, झाड़ी बाबा पड़ाव, आरबीआई, दालमंडी, खासबाजार, घंटाघर, एक्सप्रेस रोड, ओईएफ, छप्पर मूलगंज आदि केस्को सबस्टेशन आरपीएच से जुड़े हैं। नए फीडर न निकलने की जगह होने के कारण आरपीएच से निकलने वाले एक-एक फीडर पर 4-4, 5-5 सबस्टेशन जुड़े हुए हैं। एक में ब्रेकडाउन होने पर उसे बनाने के लिए एक साथ 4-5 सबस्टेशन ठप हो जाते हैं। नई लाइन बनाने की जगह न होने के कारण ये फीडर ओवरलोडिंग का शिकार हो चुके हैं। गर्मी व सर्दी में लोकल कटौती करनी पड़ती है। जबकि केस्को 21 नए सबस्टेशन बना रहा है। जिनमें जुहारी देवी, फूलबाग, सर्किट हाउस, एसबीआई के पास, डिप्टी का पड़ाव, हलीम कालेज आदि सबस्टेशन भी शामिल हैं। इन्हें आरपीएच से जोड़ने के लिए नई लाइन बनाने की केस्को को जगह नहीं मिल रही है। फूलबाग 220 केवी बनने से ये समस्या भी हल हो जाएगी। आरपीएच व आजाद नगर ट्रांसमिशन में ओवरलोडिंग की प्रॉब्लम भी 220 केवी फूलबाग बनने से दूर हो जाएगी।

ब्रेकडाउन से मिलेगा छुटकारा

वहीं आरपीएच के अलावा अन्य 220 केवी ट्रांसमिशन पनकी, बिठूर, नौबस्ता व कानपुर साउथ रूमा बहुत दूर है। जिसके चलते 220 केवी पनकी से 132 केवी आजाद के जरिए जवाहर नगर, जरीबचौकी, चमनगंज, चीना पार्क बेकनगंज, कोपरगंज आलूमंडी, अफीमकोठी को पॉवर सप्लाई की जाती है। लंबी-लंबी लाइनों के कारण इनमें आए दिन ब्रेकडाउन भी बहुत होते हैं।

ये सबस्टेशन जोड़ने की प्लानिंग

फूलबाग, सरसैयाघाट, आरबीआई, दालमंडी, खासबाजार, छप्पर मूलगंज, झाड़ी बाबा पड़ाव कैंट, शनिदेव मंदिर एक्सप्रेस रोड, घंटाघर, कोपरगंज आलूमंडी, अफीमकोठी,जरीबचौकी, चमनगंज, चीना पार्क बेकनगंज, (प्रस्तावित सबस्टेशन-जुहारीदेवी, डिप्टी पड़ाव, हलीम कालेज, सर्किट हाउस, एसबीआई के पास )

- 220 केवी फूलबाग का प्रोजेक्ट पास हो गया है। इसके लिए बनने से आरपीएच व आजाद नगर ट्रांसमिशन सबस्टेशन पर लोड कम हो जाएगा.- शेखर अग्रवाल, एसई ट्रांसमिशन

-220 केवी फूलबाग से पुराने व नए बन रहे कई सबस्टेशन को जोड़ा जाएगा। इसके बनने से नॉर्थ सिटी के लोगों को बहुत फायदा मिलेगा। उन्हें ओवरलोडिंग व लम्बी-लम्बी लाइनों के कारण होने वाले ब्रेकडाउन से राहत मिल जाएगी। - एकेएस चौहान, एडवाइजर केस्को