- आदर्श सेवा केन्द्र के रूप में किया जाना था स्थापित

आगरा। डीवीवीएनएल अफसरों की बेरुखी के चलते जिले के विद्युत सबस्टेशन आदर्श रूप में स्थापित नहीं हो पाए। शासन की योजना के तहत उन्हें आदर्श सेवा केन्द्र के रूप में स्थापित किया जाना था। उन्हें आदर्श विद्युत स्टेशन का टैग देकर बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को बेहतर बनाना था। लेकिन शासन की ये योजना धरातल पर नहीं आ सकी।

ये काम किए जाने थे

विद्युत सबस्टेशनों को आदर्श सेवा केन्द्र के रूप में स्थापित करने के लिए शासनस्तर पर कार्यक्रम तैयार किए गए थे। सबस्टेशन पर एक ऑनलाइन मॉडम इंस्टॉल किया जाना था। इसमें विद्युत सबस्टेशन पर लाइन लॉस, उपभोक्ताओं के सापेक्ष लगाए गए मीटर, बिजली आपूर्ति से रिलेटिव प्राप्त होने वाली कंप्लेन, फॉल्ट आदि की ऑनलाइन मॉनीटरिंग कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जानी थी। इसके आधार पर मानकों पर खरा उतरने पर सबस्टेशन को आदर्श सेवा केन्द्र का टैग दिया जाना था। लेकिन अभी योजना फाइलों में ही है। धरातल पर नहीं उतर सकी।

बिजली नेटवर्क पर एक नजर

161 सबस्टेशन देहात में

41 सबस्टेशन टोरंट की सीमा क्षेत्र में

21 विद्युत सबस्टेशन ऑटोमेटिक सिस्टम के तहत कार्यरत

27 विद्युत सबस्टेशन आपस में कनेक्ट