- पालीवॉल पार्क में मंगलवार को हुआ कार्यक्रम

- निगम ने खुले तारों में कटिया डालकर जलाई बिजली

आगरा। नगर निगम ने अपना होली मिलन समारोह कार्यक्रम चोरी की बिजली से रोशन किया। ये चोरी खुलेआम की गई और अधिकारियों के संरक्षण में हुआ। इस संबंध में अधिकारियों से जवाब मांगा गया तो वे मामले में पर्दा डालने में जुट गए।

अधिकारी मामला दबाने में जुटे

पॉलीवाल पार्क में मंगलवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसके आयोजक नगर निगम ने पूरे स्टॉल बनवाए और लाइटों से रोशन करने के लिए बल्ब और एलईडी से पाट दिया। लेकिन इन्हें जलाने के लिए खुले तार से कटिया लगा दी और रोशनी जगमग की। पूरा कार्यक्रम चोरी की बिजली से किया गया। हालांकि अधिकारियों ने देखने के लिए दो बड़े-बड़े जनरेटर लगवाए। लेकिन लाइट चोरी की बिजली से ही जलाई गई। इस मामले का खुलासा होने के बाद अधिकारी पूरे मामले को दबाने को जुटे हैं।

भाजपाइयों के रंग में रंगा आयोजन

होली के बाद होली मिलन समारोह का आयोजन नगर निगम द्वारा किया जाता है। इस बार भी आयोजन हुआ, लेकिन कार्यक्रम स्थल बदलकर पालीवाल पार्क को बनाया गया। मेयर इंद्रजीत आर्य ने कहा कि कार्यक्रम में बिजली कटिया लगाकर जलाई गई, तो यह गलत है। इस मामले को लेकर आयुक्त से बातचीत करेंगे और गलती होने पर कार्रवाई की जाएगी।