टोकियो (एएफपी)। जापान के सपोरो में स्थित एक रेस्तरां में रविवार की रात को जबरदस्त धमाका हुआ। अधिकारियों ने बताया कि इस विस्फोट ने आसपास के इमारतों को बड़ा नुकसान पहुंचाया और इसके चलते कई लोगों को मजबूरन अपना घर छोड़कर भागना पड़ा। इस विस्फोट में 42 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने कहा कि विस्फोट का कारण पता लगाने के लिए अधिकारी जांच में जुटे हैं। होक्काइडो क्षेत्र के एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि बड़ी संख्या में चोटों के बावजूद, किसी की मौत नहीं हुई है। चीनी मीडिया का कहना है कि पीड़ितों में से एक गंभीर रूप से घायल है, उसका चेहरे का ज्यादातर हिस्सा जल गया है लेकिन किसी पीड़ितों को अब जान का खतरा नहीं है।
जापान के एक रेस्तरां में बड़ा विस्फोट,42 लोग घायल,आसपास की इमारतें भी क्षतिग्रस्त
अस्थायी आश्रयों में रहने की व्यवस्था

इस विस्फोट में घायल होने वालों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं। सपोरो अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रेस्तरां वाली बिल्डिंग में स्थित एक रियल एस्टेट एजेंसी और एक क्लिनिक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस विस्फोट ने आसपास के इमारतों को काफी क्षतिग्रस्त कर दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि हम घटनास्थल पर पुलिस के साथ मिलकर नुकसान के बारे में पता लगा रहे हैं। चीनी सरकार ने बताया कि रेस्तरां में विस्फोट लगभग शाम 8.30 बजे हुआ और जिनके घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उनके रहने के लिए अस्थायी आश्रयों की व्यवस्था की गई है।

जापानी तट पर फ्यूल भरते वक्त 2 अमेरिकी सैन्य विमान क्रैश, पांच मरीन लापता, तलाश में जुटे अधिकारी

फ्लाइट में पैसेंजर विंडो सीट पर बैठने की कर रहा था जिद, एयर होस्टेस ने खोज निकाला अनोखा तरीका

International News inextlive from World News Desk