- पश्चिमांचल में 1500 ट्रांसफॉर्मर को बदलने की योजना

- एक करोड़ की लागत से पूरा होगा प्लान, बिजली कटौती से मिलेगी राहत

आई एक्सक्लूसिव

मितेंद्र सिंह

मेरठ। गर्मी की शुरुआत होते ही ट्रांसफॉर्मर भी खराब होने शुरू हो गए हैं। इससे निपटने के लिए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। पूरे पश्चिमांचल में 1500 ट्रांसफार्मर को बदलने की योजना बनाई है। इस काम को 100 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। काम में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस योजना पर तकरीबन एक करोड़ का खर्च आएगा।

ट्रांसफॉमर्स की होगी क्षमता वृद्धि

मेरठ में बिजली विभाग 317 ट्रांसफार्मरों को बदलेगा। इसके साथ ही ट्रांसफार्मर्सं की क्षमतावृद्धि की जाएगी। इसमें 25 केवीए, 100 केवीए, 250 केवीए, 400 केवीए के ट्रांसफार्मर होंगे।

लोड कम होगा

ट्रांसफॉमर्स की क्षमतावृद्धि से जहां ओवरलोड ट्रांसफार्मरों में फॉल्ट कम हो जाएंगे, वहीं विद्युत आपूर्ति को भी सुचारू रूप से किया जाएगा। शासन ने शहरी क्षेत्र में 24 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे आपूर्ति देने के निर्देश दिए हैं।

टोलफ्री नंबर किया जारी

इसके लिए सरकार ने ट्रोलफ्री नंबर भी जारी किया है। शहरवासी टोलफ्री नंबर 1912 पर फोन कर ट्रांसफार्मर के खराब होने की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद वह शिकायत संबंधित बिजलीघर पर पहुंचा दी जाएगी। यदि 24 घंटे में ट्रांसफार्मर नहीं बदलता है तो इसकी भी शिकायत कर सकते हैं। शिकायत करने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। वहीं ग्रामीण इलाके के लिए 48 घंटे में ट्रांसफार्मर को बदलने की सीमा तय की है।

---

ट्रांसफार्मर्स को बदलने का काम शुरू कर दिया गया है। ट्रांसफार्मर बदलने से ओवरलोड की समस्या खत्म हो जाएगी। वहीं फॉल्ट्स में भी कमी आएगी।

-डीके गर्ग, चीफ इंजीनियर बिजली विभाग

ये हैं आंकड़े

घरेलू उपभोक्ता- 1,97,006

घरेलू लोड- 4,96,800 किलो वॉट

व्यापारिक उपभोक्ता- 38,164

व्यापारिक लोड- 1,02,809

विभागीय उपभोक्ता- 5412

टोटल उपभोक्ता- 2,40,582

टोटल लोड- 5,99,609 किलोवॉट